दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वरुण धवन की 5 टॉप ओपनिंग फिल्में, किनका रिकॉर्ड तोड़ सकती है 'बेबी जॉन', यहां जानें - BABY JOHN BOX OFFICE DAY 1

'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. क्या बेबी जॉन वरुण धवन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन पाएगी? यहां जानें.

Baby John box office Day 1 Prediction
'बेबी जॉन' (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 23, 2024, 3:39 PM IST

हैदराबाद: वरुण धवन साल 2024 में बतौर एक्टर अपनी पहली फिल्म बेबी जॉन से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. मौजूदा साल में वरुण धवन को फिल्म मुंज्या और स्त्री 2 में कैमियो करते देखा गया था. वहीं, अब बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए तैयार है. बेबी जॉन आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, जानेंगे कि बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितने का कारोबार करने जा रही है और क्या बेबी जॉन वरुण धवन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन पाएगी या नहीं.

बेबी जॉन का ओपनिंग डे कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, आज 23 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक बेबी जॉन ने एडवांस बुकिंग से अब तक हिंदी 2डी में 3719 शो के लिए21,470 टिकट सेल कर 67.86 लाख रुपये कमा लिए हैं. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म बेबी जॉन 13 से 16 करोड़ रुपये से खाता खोलने जा रही है. वहीं, बेबी जॉन को बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 के सामने बड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है.

क्या वरुण धवन तोड़ पाएंगे अपनी फिल्म का रिकॉर्ड ?

बता दें, वरुण धवन ने अपने 12 साल के फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और इसमें उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म कलंक हैं. अब देखना होगा कि क्या वरुण धवन बेबी जॉन से खुद के लिए बड़ी ओपनिंग फिल्म खड़ी कर पाएंगे या नहीं.

वरुण धवन की टॉप ओपनिंग फिल्में

कलंक- (2019)- 21.60 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details