मुंबई: बाबा सिद्दीकी की निधन के बाद रविवार, 13 अक्टूबर को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनकी फैमिली उनके आवास पर पहुंची. सलमान खान से पहले उनके भाई- एक्टर सोहेल खान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के घर जाते हुए देखा गया था. सोहेल और अर्पिता के साथ बीजेपी नेता शाइना एनसी और सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड-गायिका लूलिया वंतूर भी थीं. उनके अलावा पूजा भट्ट को भी दिवंगत नेता के घर के बाहर स्पॉट किया गया था.
फैमिली संग सोहेल खान स्पॉट
रविवार, 13 अक्टूबर को सलमान खान अपने खास दोस्त-दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के पहुंचे. इससे सलमान खान के भाई-एक्टर सोहेल खान, बहन अर्पिता खान, अलवीरा अग्निहोत्री, अरबाज खान की पत्नी शूरा खान और यूलिया वंतूर को बाबा सिद्दीकी के घर स्पॉट किया गया. उनके साथ बीजेपी नेता शाइना भी थीं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में, खान परिवार यूलिया के साथ दिवंगत नेता के घर अंतिम दर्शन के लिए जाते हुए देखा जा सकता है.
पहाड़िया ब्रदर्स समेत ये सेलेब्स पहुंचे दिवंगत नेता के घर
वीर और शिखर पहाड़िया अपने दादा सुशील कुमार शिंदे और सोराज पंचोली सहित अन्य लोगों के साथ सिद्दीकी के घर पहुंचे. इनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट और संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त को भी सिद्दीकी के घर के अंदर जाते वक्त कैमरे में कैद किया गया.