दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'बाप बन गया', पिता बनने के बाद रणवीर सिंह का पहला पब्लिक अपीयरेंस, चेहरे पर दिखी मिलियन डॉलर वाली खुशी - Ranveer Singh - RANVEER SINGH

Ranveer Singh in United in Triumph: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह पिता बनने के बाद पहली बार एक कार्यक्रम में नजर आए. उन्होंने पैपराजी से यह कहते हुए अपनी खुशी जाहिर की कि वो पिता बन गए हैं. देखें वायरल वीडियो..

Ranveer Singh
रणवीर सिंह (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 30, 2024, 8:41 AM IST

मुंबई: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया. पिता बनने के बाद रणवीर ने रविवार, 29 सितंबर को एक कार्यक्रम में पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जहां उन्होंने पैपराजी से बातचीत करते हुए एक्साइटमेंट के साथ कहा, 'बाप बन गया रे'.

रणवीर सिंह अपनी पत्नी-एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर पेरेंट्स बनने का आनंद ले रहे हैं. न्यू बॉर्न बेबी की देखभाल में एक्टर ने लगभग बीस दिन बिताए हैं. 20 दिनों के बाद रणवीर ने मुंबई में अंबानी के आलीशान निवास एंटीलिया में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' में पहुंचे. इस कार्यक्रम में 140 ओलंपियन और पैरालिंपियन एक साथ अपनी सफलता और एकता का जश्न मनाते हुए नजर आए.

'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' में शामिल होने से पहले रणवीर ने पैपराजी को फोटो देने के लिए ग्रीन कार्पेट पर उतरे. फोटो देने के बाद रणवीर सिंह ने फोटोग्राफरों से हाथ मिलाया और कहा, 'बाप बन गया रे'. उन्होंने पिता बनने और दीपिका पादुकोण के साथ बेटी का स्वागत करने पर अपनी खुशी जाहिर की.

रणवीर सिंह ऑल-ब्लैक लुक
'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' में रणवीर सिंह ऑल-ब्लैक लुक में नजर आएं. डॉन ने थ्री-पीस सूट पहना हुआ था. उन्होंने चेन-स्टाइल नेकपीस, सनग्लासेस कैरी किया हुआ था. रणवीर ने अपने लुक को मैन बन के साथ पूरा किया था.

8 सितंबर को कपल ने किया बेटी का स्वागत
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर किया. स्टार कपल ने बताया कि उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है. यह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का पहला बच्चा है. कपल की शादी 2018 में इटली के लेक कोमो में हुई थी. दोनों की शादी को पांच साल हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details