मुंबई: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया. पिता बनने के बाद रणवीर ने रविवार, 29 सितंबर को एक कार्यक्रम में पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जहां उन्होंने पैपराजी से बातचीत करते हुए एक्साइटमेंट के साथ कहा, 'बाप बन गया रे'.
रणवीर सिंह अपनी पत्नी-एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर पेरेंट्स बनने का आनंद ले रहे हैं. न्यू बॉर्न बेबी की देखभाल में एक्टर ने लगभग बीस दिन बिताए हैं. 20 दिनों के बाद रणवीर ने मुंबई में अंबानी के आलीशान निवास एंटीलिया में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' में पहुंचे. इस कार्यक्रम में 140 ओलंपियन और पैरालिंपियन एक साथ अपनी सफलता और एकता का जश्न मनाते हुए नजर आए.
'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' में शामिल होने से पहले रणवीर ने पैपराजी को फोटो देने के लिए ग्रीन कार्पेट पर उतरे. फोटो देने के बाद रणवीर सिंह ने फोटोग्राफरों से हाथ मिलाया और कहा, 'बाप बन गया रे'. उन्होंने पिता बनने और दीपिका पादुकोण के साथ बेटी का स्वागत करने पर अपनी खुशी जाहिर की.