मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' से अपने पांव पीछे कर लिए हैं. हाल ही में आयुष्मान ने डेट्स क्लैश होने की वजह से करीना कपूर स्टारर मेघना गुलजार की फिल्म करने से भी मना कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वे सनी देओल की मोस्ट अवेटेड बॉर्डर 2 का भी हिस्सा नहीं होंगे. फिल्म में आयुष्मान आर्मी जवान का किरदार प्ले करने वाले थे.
आयुष्मान ने क्यों छोड़ी बॉर्डर 2
आयुष्मान खुराना फिल्म में एक सोल्जर के रुप में नजर आने वाले थे. लेकिन अब खबरें हैं कि वे फिल्म में नहीं है, दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अपना रोल कुछ खास पसंद नहीं आ रहा था. चूंकि सनी देओल पहले ही फिल्म में लीड रोल में हैं ऐसे में आयुष्मान को अपने स्क्रीन टाइम और रोल को लेकर असमंजस था. इसीलिए उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया है.