दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जवान' के डायरेक्टर एटली ने देखी 'कल्कि 2898 एडी', प्रभास समेत पूरी टीम को ठोका सलाम - Atlee Kalki 2898 AD - ATLEE KALKI 2898 AD

Atlee watched Kalki 2898 AD : रजनीकांत के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली ने भी फिल्म कल्कि 2898 ए़डी देख इसकी जमकर तारीफ की है.

Atlee
एटली (IMAGE- INSTAGRAM- Atlee/ vyjayanthimovies)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 1:01 PM IST

हैदराबाद : कल्कि 2898 एडी आज 2 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर अपने 6 दिन पूरे कर लेगी. कल्कि 2898 एडी ने इन 5 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी ला दी है. कल्कि 2898 एडी की 5 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई 600 करोड़ के पार जा चुकी है. कल्कि 2898 एडी देश ही नहीं विदेशों में भी सराही जा रही है. प्रभास, कमल हासल, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण समेत फिल्म का हर किरदार अपने अभिनय के लिए तारीफ बटोर रहा है.

साउथ सुपरस्टार रजीकांत और नागार्जुन के बाद अब बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान स्टारर 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने फिल्म कल्कि 2898 एडी देख ली है. एटली ने कल्कि 2898 एडी देखने के बाद इसकी तारीफ में एक पोस्ट डाला है.

एटली का पोस्ट (Atlee - IG Post)

एटली ने की पूरी टीम की तारीफ

एटली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कल्कि 2898 एडी की तारीफ में लिखा है, 'कल्कि 2898 एडी एकदम अलग फिल्म है, नाग अश्विन आपकी फिल्म-मेकिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, आपको सलाम मेरे भाई, फिल्म के प्रोड्यूसर को भी मेरा सलाम, हर पहलू में फिल्म शानदार है, प्रभास सर आपकी परफॉर्मेंस अमेजिंग है, दीपिका पादुकोण मैम, मैं आपका बड़ा फैन हूं, आपका काम भी बढ़िया है, अमिताभ बच्चन सर आप फिल्म में एक भगवान के लेवल पर हैं, मास स्टार हैं आप, मेरी तरफ से पूरी टीम को बधाई, कल्कि एक बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म है'.

बता दें, एटली इन दिनों सलमान खान के साथ एक मास एक्शन फिल्म बनाने को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ वह कमल हासन को साथ में लाने की बात कर रहे हैं. नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details