दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : अवार्ड शो में 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने छुए शाहरुख खान के पैर, देखें 'पठान' ने क्या किया? - Shah Rukh Khan Atlee video

Atlee touches SRK feet : 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने एक इवेंट में सरेआम शाहरुख खान के पैर हुए और देखें इसके बदले में 'पठान' ने एटली संग क्या किया.

Atlee touches SRK feet
Atlee touches SRK feet

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 1:30 PM IST

मुंबई : 22वें जी सिने अवार्ड्स में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का परचम लहराया. इसका आयोजन बीती रात मुंबई में हुआ था. इसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने अपने जलवा दिखाया. इसमें शाहरुख खान, बॉबी देओल, रणदीप हुड्डा, आयुष्मान खुराना, पूजा हेगड़े और कृति सेनन समेत कई स्टार्स एक ही छत के नीचे जुटे थे. अब बॉलीवुड के इस इवेंट से शाहरुख खान और जवान के डायरेक्टर एटली का दिल जीत लेने वाला वीडियो सामने आया है.

अवार्ड शो में चला किंग खान का सिक्का

बता दें, जीने सिने अवार्ड में शाहरुख खान को साल 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान, जवान और डंकी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. वहीं, फिल्म जवान की झोली में कई अवार्ड गिरे. जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट कहानी और बेस्ट सॉन्ग शामिल है.

एटली ने छुए 'पठान' के पैर

एटली को जवान से बेस्ट डायरेक्टर का जी सिने अवार्ड मिला. वहीं, इवेंट में एटली ने उस वक्त शाहरुख के फैंस का दिल जीत लिया जब उन्होंने सरेआम किंग खान के पैर छुए. जी हां, अवार्ड में जैसे ही बेस्ट डायरेक्टर के लिए एटली के नाम का एलान हुआ तो उन्होंने खड़े होकर पहले तो शाहरुख खान के पैर छुए और फिर इस पर 'पठान' ने एटली को गले लगाकर उनको प्यार और विश्वास दिया.

फैंस लुटा रहे प्यार

अब शाहरुख और एटली के इस जेस्चर पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, किंग खान फायर हैं'. एक अन्य फैन ने लिखा है, सुपरहिट जोड़ी'. बता दें, कई फैंस ऐसे भी, जो इस जोड़ी की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Zee Cine Awards 2024: ब्लैक सूट पहन 'किंग खान' ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, SRK को देखते ही एक्साइटेड हुए फैंस


ABOUT THE AUTHOR

...view details