हैदराबाद: शाहरुख खान, आमिर खान और सैफ अली खान इन तीनों खान के बच्चों की बॉलीवुड में एंट्री कंफर्म हो गई है. दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने साल 2025 के अपने सभी प्रोजेक्ट शेयर कर दिए हैं, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान के फिल्म प्रोजेक्ट्स सामने आ चुके हैं. आर्यन खान बतौर डायरेक्टर तो इब्राहिम अली खान बतौर एक्टर बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं.
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म 'नादानियां' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म नादानियां में इब्राहिम अली खान के साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर नजर आने वाली हैं. नेटफ्लिक्स ने बीती 3 फरवरी को फिल्म का गाना 'इश्क में' जारी किया है. फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. बीती 1 फरवरी को फिल्म का एलान हुआ था.
बता दें, इब्राहिम अली खान ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर दस्तक दी और उन्हें 1.3 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. इब्राहिन आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इब्राहिम अली खान 23 साल के हैं और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हैं.
आर्यन खान
वहीं, दूसरी तरफ सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्शन की लाइन को चुना है. आर्यन खान बॉलीवुड में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से बतौर डायरेक्टर अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रहे हैं. द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें खुद शाहरुख खान नजर आ रहे हैं.