दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पर आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का रिेएक्शन, 'किंग खान' के बेटे को बताया नंबर 1 - LARISSA BONESI ARYAN KHAN

आर्यन खान की अपकमिंग सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के टीजर पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी ने रिएक्शन दिया है.

Larissa Bonesi Reacts on The Bads Of Bollywood
लारिसा बोनेसी ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर दिया रिएक्शन (Screen Grab from Teaser/ ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 4, 2025, 4:15 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 5:29 PM IST

हैदराबाद:शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. आर्यन नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. शाहरुख खान ने 4 फरवरी को आर्यन की डेब्यू सीरीज का अनाउंसमेंट किया. अब आर्यन की सीरीज के इस टीजर पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का भी रिएक्शन सामने आया है. आइए जानते हैं टीजर को लेकर क्या बोलीं लारिसा बोनेसी.

आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने दिया ये रिएक्शन

लारिसा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन की अपकमिंग सिरीजि का टीजर शेयर किया और लिखा, 'ये फायर है, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'. दुनिया का मोस्ट अवेटेड शो, जीनियस नंबर वन आर्यन खान'. आर्यन ने लारिसा की स्टोरी को रीशेयर किया है.

लारिसा बोनेसी (Instagram)

कौन हैं लारिसा बोनेसी ?

लारेसा बोनेसी ब्रीजिलियन एक्ट्रेस हैं जो गो गोआ गोन और पेंटहाउस जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. गो गोआ गोन साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सैफ अली खान, कुणाल खेमू ौर वीर दास जैसे सितारों ने काम किया था औक इसे कृष्णा डीके, राज निदिमोरु ने डायरेक्ट किया था.

क्या है कहानी 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की

आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कहानी के बारे में शाहरुख ने बताया, 'इस शो में ये दिखाया जाएगा कि जब लोग मुंबई आते हैं तो क्या-क्या होता है, ये बहुत फनी है, ये ना अच्छा है ना बुरा, ना बेस्ट है ना बैड्स'. उन्होंने बताया कि ये कहानी आर्यन ने मुंबई की छोटी-छोटी जगहों पर रिसर्च करके लिखी है. आर्यन की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 4, 2025, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details