'आर्टिकल 370' ने 'सिनेमा लवर्स डे' पर इतने करोड़ से खोला खाता, ओपनिंग डे की कमाई से 'द कश्मीर फाइल्स' को दी मात - आर्टिकल 370 बॉक्स ऑफिस ओपनिंग डे
Article 370 box office Collection Day 1 : फिल्म आर्टिकल 370 ने बीती 23 फरवरी को सिनेमा लवर्स डे पर कितने करोड़ से ओपनिंग की है और कैसे उसने पहले ही दिन की कमाई से फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को दी मात यहां जानें.
मुंबई : फिल्म आर्टिकल 370 बीती 23 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यामी गौतम स्टारर फिल्म जम्मू कश्मीर से हटी धारा 370 पर आधारित फिल्म है. अपनी रिलीज से पहले से ही यह फिल्म खूब चर्चा में है. ठीक इसी तरह की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का भी इसी तरह हल्ला हुआ था. वहीं, आर्टिकल 370 ने ओपनिंग डे पर अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है. फिल्म आर्टिकल 370 बीती 23 फरवरी को सिनेमा लवर्स डे पर रिलीज हुई थी और इस दिन हर फिल्म का टिकट 99 रुपये था.
आर्टिकल 370 का ओपनिंग डे कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म आर्टिकल 370 ने 5 करोड़ से ओपनिंग की है. इसी के साथ आर्टिकल 370 ने द कश्मीर फाइल्स के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. द कश्मीर फाइल्स ने ओपनिंग डे पर 3.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. आर्टिकल 370 का मेकिंग बजट महज 20 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. अगर फिल्म अपने बजट से दोगुना कमा लेती है तो वह हिट की कैटेगरी में आ जाएगी.
फिल्म में यामी गौतम के साथ-साथ साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि, किरण करमरकर और टीवी के राम अरुण गोविल अहम भूमिका में हैं. अरुण गोविल ने फिल्म पीएम मोदी का किरदार निभाया है. इस फिल्म के निर्माता यामी गौतम के फिल्म डायरेक्टर पति आदित्य धर हैं. इस फिल्म को सुहास जंभाले ने डायरेक्ट किया है.