दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

खुद का वेडिंग कार्ड लेकर काशी पहुंचीं गोविंदा की भांजी आरती सिंह, लिया महादेव का आशीर्वाद - Arti Singh - ARTI SINGH

Arti Singh : हीरो नंबर वन एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह अपनी शादी का कार्ड लेकर काशी महादेव के दरबार में पहुंची हैं. जानें कब है शादी और सेलेब्स गेस्ट की लिस्ट में कौन-कौन शामिल.

Arti Singh
Arti Singh

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 10:26 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 11:04 AM IST

मुंबई :स्टार कॉमेडियन और इन दिनों कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कॉमेडी कर रहे कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह शादी रचाने जा रही हैं. आरती की शादी में अब बस एक हफ्ता बचा है. हाल ही में आरती की शादी से पहले घर में माता रानी का जगराता हुआ था और सभी रिश्तेदारों ने जमकर पार्टी भी की थी. आरती सिंह ने जागरण की सभी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब आरती सिंह अपनी शादी का पहला कार्ड लेकर उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर महादेव के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंची हैं.

लाल जोड़े में पहुंचीं आरती सिंह

आरती सिंह काशी विश्वनाथ मंदिर में लाल रंग का जोड़ा पहनकर पहुंचीं हैं. उनके हाथ में लाल रंग का शादी का कार्ड है, जिसमें आरती सिंह और दीपक लिखा हुआ है. आरती बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी रचाने जा रही हैं. आरती का रिश्ता उनकी आंटी ने दीपक से फिक्स कराया है. वहीं, दीपक को भी आरती को मनाने में कई पापड़ बेलने पड़े थे. आरती के माने जाने के बाद अब उनकी शादी आगामी 25 अप्रैल को होने जा रही है.

आरती सिंह की शादी के गेस्ट

बता दें, आरती सिंह की शादी में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सभी कॉमेडियन आने वाले हैं, जिसमें कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं, सेलेब्स में गोविंदा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, अयाज खान, रश्मि देसाई, शैफावी जरीवाला और समीर सोनी अपनी पत्नी से नीलम के साथ आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ट्रेलर: पहली बार आमिर खान की एंट्री, 'गुत्थी' की भी वापसी, क्रिकेटर्स समेत दिखेंगे ये स्टार्स - The Great Indian Kapil Show


Last Updated : Apr 18, 2024, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details