मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने कई हिट फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. सोमवार को, अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
एक तस्वीर में एक्टर मेकअप चेयर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और सनग्लासेस पहना हुआ है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शूटिंग शुरू हो गई है मैं इसके लिए बेहद एक्साइटेड हूं. हैशटैग बैंकॉक, फिल्मिंग, बीटीएस'. फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं.