दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लव एवरीथिंग, ग्रेट परफॉर्मेंस...अर्जुन कपूर ने की 'फाइटर' की जमकर तारीफ, डिनो मोरिया बोले- कमाल है - अर्जुन कपूर डिनो लाइक फाइटर

Arjun Kapoor-Dino Morea praise Fighter : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच एक्टर्स भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अर्जुन कपूर और डिनो मोरिया ने फाइटर की भर-भरकर तारीफ की है. जानिए एक्टर्स ने क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 8:51 AM IST

मुंबई:सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है तो वहीं फैंस फिल्म के एक-एक सीन पर प्यार तो एक्टर्स की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वास्तव में देशभक्ति और एक्शन से लबरेज फिल्म की झलक दर्शकों को इतना भा रही है कि दर्शक फैमिली के साथ फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. अर्जुन कपूर और डिनो मोरिया ने फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की जमकर तारीफ की है.

अर्जुन कपूर को पसंद आई 'फाइटर'

फिल्म का सबकुछ पसंद आया
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर अर्जुन कपूर ने फाइटर की जमकर तारीफ की और लिखा 'फिल्म बहुत पसंद आई, सीन्स बहुत पसंद आए'. 'फिल्म का सबकुछ पसंद आया, शानदार परफॉर्मेंस और दिल को छू लेने वाले इमोशंस के साथ इस टॉप लेवल की फिल्म का निर्माण किया गया है'. 'मैं (अर्जुन कपूर) निश्चित रूप से यह फिल्म देखने के लिए आपको कहूंगा'. 'मेरा फैनबॉय ऋतिक हमेशा के लिए रहेगा और गिनती जारी है'!

डिनो मोरिया ने देखी ऋतिक-दीपिका स्टारर फाइटर

डिनो मोरिया ने फिल्म देखी और जबरदस्त तारीफ करते हुए कहा 'मैंने सेनानियों से मुलाकात की और उन्हें लड़ते हुए देखा. फिल्म में देशभक्ति, शानदार म्यूजिक, बदला, भारतीय वायु सेना, प्रेम, रोमांस के साथ शानदार एक्शन और इमोशंस वाले सीन्स हैं. 'इंडियन पुलिस फोर्स' एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी 'फाइटर' देखा और फिल्म की तारीफ करती नजर आईं. 250 करोड़ के बजट में बनी फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के साथ करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय भी लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस पर 'फाइटर' की टीम का देश को सलाम, ऋतिक-दीपिका ने हाई जोश में दीं शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details