दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अर्जुन बिजलानी की सफल सर्जरी के बाद पत्नी नेहा ने डॉक्टर और फैंस का शुक्रिया अदा - Arjun Bijlani appendix surgery

Arjun Bijlani appendix surgery: 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' के फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की है. सफल सर्जरी पर उनकी पत्नी नेहा ने आभार व्यक्त करते हुए एक नोट लिखा है.

Arjun Bijlani
(फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 10, 2024, 2:38 PM IST

मुंबई: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों शारीरिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. हाल ही में एक्टर को पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हुआ, जिसक कारण उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि अर्जुन को अपेंडिसाइटिस की बीमारी हो गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया. अस्वस्थ होने के कारण उन्होंने 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' की शूटिंग से ब्रेक लिया है.

बीते शनिवार को अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी बिजलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने डॉक्टरों और फैंस का आभार व्यक्त किया और अर्जुन के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट साझा किया. उन्होंने लिखा, "मैं डॉक्टरों और भगवान का बहुत आभारी हूं कि उनकी सर्जरी अच्छी तरह से हुई, इस कठिन समय के दौरान उनकी इच्छाओं और प्रार्थनाओं के लिए उनके सभी प्रियजनों, उनके फैंस और फॉलोवर्स को धन्यवाद. सभी की शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत. ॐ गं गणपताय नमः.'

नेहा स्वामी बिजलानी की इंस्टाग्राम स्टोरी

अपनी सर्जरी से पहले अर्जुन बिजलानी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, जिसमें वह खुश नजर आए और फैंस से शुभकामनाएं मांगीं. गंभीर स्थिति के बावजूद उन्होंने अपना सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार रखा. कैप्शन में लिखा गया था, महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे शुभकामनाएं दें.' एक्टर अक्सर अपने डेली लाइफ के बारे में अपडेट साझा करते रहते हैं. वहीं, फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details