अक्षय कुमार से पहले अरबाज खान को मिला था 'खिलाड़ी' का ऑफर, जानें क्यों ठुकराया - अरबाज खान
Arbaaz Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने खुलासा किया कि वह अक्षय कुमार की 'खिलाड़ी' के लिए पहली पसंद थे. हालांकि वह ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने यह खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने 1996 में आई फिल्म 'दरार' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें अब्बास-मस्तान की 'खिलाड़ी' से बड़ा ब्रेक मिल सकता था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. उन्होंने इसका खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
एक इंटरव्यू में अब्बास-मस्तान की फिल्म 'खिलाड़ी' के बारे में जिक्र करते हुए अरबाज ने खुलासा किया कि उन्हें 1992 की फिल्म 'खिलाड़ी', जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे, से उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में काफी मदद मिली है. हालांकि वे इसके लिए राजी नहीं थे.
उन्होंने बताया, 'मुझे उन्हीं डायरेक्टर ने एक और फिल्म के लिए कॉन्टेक्ट किया था. मैं इसे ('खिलाड़ी') नहीं कर सका क्योंकि मुझे दूसरे डायरेक्ट के साथ साइन किया गया था. वह फिल्म थी 'खिलाड़ी'. मुझे अक्षय कुमार की भूमिका पेशकश की गई थी. लेकिन दूसरी फिल्म के कारण मैं इसे नहीं कर पाया.'
अरबाज ने आगे कहा, 'अक्षय कुमार ने एक्शन में भूमिका निभाई, जो कि हिंदी सिनेमा में एक बड़ी हिट बनकर उभरी. 'खिलाड़ी' के बाद, उन्होंने (अब्बास-मस्तान) 'बाजीगर' की और फिर वे 'दरार' लेकर मेरे पास आए, उन्हें अब भी लगता था कि वे मुझे चाहते हैं.' अरबाज जल्द ही अपने शो 'द इनविंसिबल्स' के अगले सीजन की शूटिंग शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अप्रैल 2024 से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शूरा से शादी की है.