दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ईद पार्टी से अरबाज खान की पत्नी शूरा संग आईं अनदेखी तस्वीरें, बीवी पर प्यार लुटाते दिखे एक्टर - Arbaaz Khan and Sshura khan - ARBAAZ KHAN AND SSHURA KHAN

Arbaaz Khan and Sshura Khan : अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी शादी के बाद पहली ईद मनाई है और अब कपल ने अपनी पहली ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 4:42 PM IST

मुंबई :अरबाज खान ने अपनी नई पत्नी शूरा खान के साथ घर की ईद पार्टी में जमकर जश्न मनाया. शादी के बाद शूरा खान और अरबाज खान की साथ में यह पहली ईद पार्टी थी. इस ईद पार्टी का आयोजन सुपरस्टार सलमान खान और अरबाज खान के छोटे भाई सुहैल खान ने किया था. इस मौके पर कई स्टार्स ने दस्तक दी थी. इस बार की ईद खान फैमिली के लिए इसलिए भी खास थी क्योंकि नई बहू इस सेलिब्रेशन में शामिल थीं. अरबाज और शूरा ईद सेलिब्रेशन के मौके पर पैप्स के सामने भी आए थे. आज 13 अप्रैल को कपल ने अपने ईद सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में कपल की ट्विनिंग दिख रही है. अरबाज और शूरा दोनों ने क्रीम रंग का आउटफिट पहना था. अरबाज और शूरा ने अपने ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर एक हार्ट इमोजी शेयर किया है. कपल ने कुल तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक तस्वीर में अरबाज अपनी पत्नी को किस करते दिख रहे हैं.

इससे पहले, ईद के मौके पर वायरल हुए अरबाज और शूरा के वीडियो पर कमेंट्स करते हुए फैंस ने कमेंट्स किए थे. कुछ फैंस ने कपल को शादी के बाद पहली ईद की मुबारकबाद दी थी. एक ने लिखा था, ओह गॉड शूरा अपनी हाई हील्स में इनसिक्योर फिल कर रही हैं. एक यूजर लिखा था, मुझे भी ऐसी हील्स चाहिए'.

बता दें, सुहैल खान ने ईद का पार्टी का बंदोबस्त किया था, जिसमें कई स्टार्स ने दस्तक दी थी. इसमें सलमान खान, बॉबी देओल, प्रीति जिंटा, लूलिया वंतूर, सुनील शेट्टी, जेनेलिया देशमुख और कई स्टार्स शामिल थे.

Last Updated : Apr 13, 2024, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details