हैदराबाद:लीजेंड सिंगर और म्यूजिशियन एआर रहमान ने टी20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद टीम इंडिया को एक गाना डेडिकेट किया है. टीम इंडिया ने आखिरकार टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया और 13 साल बाद विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की. पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है. वहीं, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से लोग अपने अनोखे अंंदाज से टीम इंडिया की प्रशंसा कर बधाई दे रहे हैं.
बीते रविवार को एआर रहमान ने मेन इन ब्लू को एक स्पेशल गाना डेडिकेट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिग्गज संगीतकार को भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित बॉलीवुड फिल्म 'मैदान' का गाना 'टीम इंडिया है हम' गाते हुए देखा जा सकता है.
लीजेंड सिंगर ने यह गाना अपने टीम के साथ मिलकर गाया है और टीम इंडिया के शानदार जीत का जश्न मनाया है. सिंगर के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए इस वीडियो को 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.