दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: IPL 2024 के बाद डिनर डेट पर गए अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, इस भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज संग किया एंजॉय - Anushka Sharma Virat Kohli - ANUSHKA SHARMA VIRAT KOHLI

Anushka Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को डिनर डेट पर देखा गया. कपल जहीर खान और उनकी पार्टनर सागरिका घाटगे के साथ डिनर के बाद मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुआ. देखें वीडियो...

Anushka Sharma Virat Kohli
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 8:13 AM IST

मुंबई: एंटरटेनमेंट और क्रिकेट जगत के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया. कपल अपने करीबी दोस्तों जहीर खान और सागरिका घाटगे के साथ डिनर पर गए थे. विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के आईपीएल 2024 से बाहर होने के कुछ ही दिनों बाद यह आउटिंग हुई, जिससे शाम को एक बहुत जरूरी राहत मिली. पॉपुलर टेलीविजन ब्रॉडकास्टर गौरव कपूर भी दोनों क्रिकेटरों और उनके साथियों के साथ थे.

अनुष्का-विराट और जहीर-सागरिका की बांद्रा के एक आलीशान रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पैपराजी ने मंगलवार, 28 मई देर रात को अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, जहीर खान और उनके साथियों का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे डिनर के बाद एक रेस्तरां से बाहर निकलते दिख रहे हैं. अनुष्का सिंपल व्हाइट शर्ट और जींस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि विराट ने कैज़ुअल ब्लैक शर्ट और बेज पैंट कैरी किए हुए थे.

अनुष्का हमेशा से विराट की सबसे बड़ी चीयरलीडर रही हैं. उन्हें अक्सर विराट के मैचों में देखा गया है. वे हमेशा पार्टनर और उनकी टीम का समर्थन करती हैं. आईपीएल 2024 के दौरान, वे लगातार मौजूद रहीं और आरसीबी को चीयर करती रहीं. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच की एक वायरल तस्वीर में अनुष्का काफी परेशान दिख रही थीं, जो टीम के खराब परफॉर्मेंस और अपने पति के लिए चिंता को दर्शा रही थी.

अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'चकदा एक्सप्रेस' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी. यह मशहूर क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली चकदा एक्सप्रेस का उन फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फैंस फिल्म इंडस्ट्री में अनुष्का की मौजूदगी को मिस किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details