मुंबई:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 18 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 68वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. वहीं दूसरी ओर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को भी स्टेडियम में स्पॉट किया गया. अनुष्का हमेशा अपने क्रिकेटर पति की सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं और आज भी वे आरसीबी को सपोर्ट करने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचीं. जहां उन्हें अपने पति को चीयर करते हुए देखा गया.
आरसीबी ने सीएसके के सामने रखा शानदार लक्ष्य
सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने सीएसके के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार शुरूआत की. हालांकि बारिश की वजह से मैच में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन फिर से शुरू होने पर, कोहली, जो सीजन के अपने छठे अर्धशतक के करीब थे, मिशेल सेंटनर की गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए. आरसीबी ने सीएसके को 219 रनों का शानदार लक्ष्य दिया है. अगर आरसीबी यह मैच 200 के पहले रोक लेती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. वहीं चैन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना होगा.