मुंबई :अनुष्का शर्मा अपने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गई हैं. कल 2 जून से आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में अनुष्का भी इस टूर्नामेंट में अपनी टीम को चीयर करने के लिए गई हैं. इधर, स्टार कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. वहीं, मुंबई एयरपोर्ट से कपल की तस्वीर भी वायरल हो रही है.
एयरपोर्ट से वायरल हो रही तस्वीर में अनुष्का शर्मा का चेहरा बिल्कुल बदला-बदला लग रहा है. रेडिट पर वायरल हो रही तस्वीर में अनुष्का शर्मा के फेस को देख फैंस शॉक्ड हैं. अब फैंस अब अनुष्का की तस्वीर पर कमेंट्स कर रहे हैं.