मुंबई: बधाई हो, बधाई हो...अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाईं अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी को साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कंफर्म कर दिया है. जी हां! भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. पिछले साल हुए क्रिकेट विश्व कप से अनुष्का शर्मा लगातार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं थीं.
बधाई हो! प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के इस क्रिकेटर फ्रेंड ने किया खुलासा - अनुष्का शर्मा विराट कोहली
Virat Kohli-Anushka Sharma Expecting 2nd Child: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर फिर से किलकारी गूंजने वाली है. अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी को लेकर विराट कोहली के फ्रेंड और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने खुलासा कर फैंस को सच्चाई बताई है.
Published : Feb 3, 2024, 8:02 PM IST
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फिल्म के साथ ही क्रिकेट जगत के लोकप्रिय और लवली कपल हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक क्वेश्चंस सीजन के दौरान खुलासा करते हुए खबर की पुष्टि की है. सीजन में उन्होंने बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. यह खुलासा उन्होंने तब किया, जब एक फैन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में कोहली की अनुपस्थिति और अंतिम तीन मैचों में उनकी वापसी को लेकर सवाल किया था.
एबी डिविलियर्स ने वीडियो में बताया कि 'मैंने उन्हें टेक्स्ट किया था और उनसे सुना था, मैं इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक हैं और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे हैं'. 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रहे हैं'. आगे बता दें कि अनुष्का और विराट साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के चार साल बाद अनुष्का ने साल 2021 में बेटी को जन्म दिया था, अपनी लाडली का नाम कपल ने वामिका रखा है.