दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कोविड-19 के दौरान इमारत में कैद अनगिनत लोगों के अनगिनत रहस्य, क्या आपने देखा अनुराग कश्यप की 'फुटेज' का हिंदी ट्रेलर? - FOOTAGE HINDI TRAILER

मंजू वारियर की मलयालम थ्रिलर फिल्म 'फुटेज' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. आइए एक नजर डालते हैं फिल्म के ट्रेलर पर...

Footage Hindi
फुटेज (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 25, 2025, 1:28 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 3:20 PM IST

हैदराबाद: मंजू वारियर की मलयालम थ्रिलर फिल्म 'फुटेज' का हिंदी वर्जन ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म में मंजू वारियर, विशाख नायर, गायत्री अशोक अहम भूमिका में है. यह फिल्म इसी साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आज, 25 फरवरी को फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर मलयालम थ्रिलर फिल्म 'फुटेज' का हिंदी वर्जन ट्रेलर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'और ये रहा 'फुटेज' का ट्रेलर. सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शूट की गई यह फिल्म आपको ऐसा महसूस कराती है जैसे आप इसके बीच में हैं. इसे 7 मार्च को सिनेमाघरों में देखें.'

'फुटेज' के हिंदी ट्रेलर में इसकी दुनिया की झलक दिखाई गई है, जिसमें एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई है जो कोविड-19 महामारी के दौरान अपने अपार्टमेंट में परेशान करने वाले रहस्यों को उजागर करते हैं. इसे एक फाउंड फुटेज फिल्म के रूप में शूट किया गया है. दोनों रात के अंधेरे में जंगलों में घूमते हुए अपने कैमरे में कैद की गई चीजों की खोज करते है. उनकी जिज्ञासा उन्हें रहस्य और अनकही सच्चाइयों से भरे एक दूसरे रास्ते पर ले जाती है. हालांकि ट्रेलर में ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया है.

बीते सोमवार को अनुराग कश्यप ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए इसके बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'कोविड के दौरान सेट, एक फाउंड 'फुटेज' थ्रिलर. जब मैंने इसे सिनेमा में देखा, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि किस तरह से फिल्म को दो दृष्टिकोणों से एक साथ रखा गया है. सैजू और उनकी टीम ने जो किया है, उसे हासिल किया है. और जिस तरह से मंजू वारियर, विशाक और गायत्री ने एक्टिंग किया है और इसे ऐसे थ्रिलिंग लेवल तक पहुंचाया है. फिल्म को हिंदी ऑडियंस के सामने लाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.'

'फुटेज' का निर्माण बिनीश चंद्रन और सैजू श्रीधरन ने किया है. यह थ्रिलर फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 25, 2025, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details