हैदराबाद :बॉलीवुड में अपनी दमदार और क्राइमफुल फिल्मों से मशहूर डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ने साल 2024 खत्म होने से पहले अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है. गौरतलब है कि अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया है. अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह शॉकिंग खुलासा किया है. अनुराग ने मुंबई छोड़ने के पीछे की वजह के बारे में भी बताया है. अनुराग ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की है कि फिल्म इंडस्ट्री में रिस्क फैक्टर कम हो रहा है और बॉलीवुड रीमेक पर निर्भर होता जा रहा है.
मुंबई क्यों छोड़ रहे अनुराग कश्यप?
अनुराग ने इस इंटरव्यू में मुंबई छोड़ने की साफ-साफ वजह बताई है. अनुराग ने कहा, मेरे अंदर से फिल्म बनाने का क्रेज खत्म होता जा रहा है, आज के दौर में मैं बाहर जाकर कोई अलग फिल्म नहीं बन पा रहा हूं, क्योंकि फिल्म बनने से पहले ही इसके बेचने का प्रोसेस शुरू हो जाता है, इसलिए अब फिल्म बनाने जो मजा आता था वो खत्म हो गया है, इसलिए मैं मुंबई छोड़कर अगले साल साउथ में शिफ्ट हो रहा हूं, मैं वहां जाना चाहता हूं जहां, काम करने में मजा आए और एक जुनून रहे, नहीं मैं एक बूढ़े आदमी की तरह मर जाऊंगा, मैं अपनी फिल्म इंडस्ट्री की सोच से परेशान हो गया हूं'.
साउथ सिनेमा की तारीफ के बांधे पुल