दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनुपम खेर की 'विजय 69' OTT पर देगी दस्तक, एक्टर ने शेयर किया फिल्म से नया पोस्टर - विजय 69 अनुपम खेर

Anupam Kher Vijay 69 : एक्टर अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म विजय 69 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

अनुपम खेर
अनुपम खेर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 4:14 PM IST

मुंबई :अनुपम खेर अपनी अगली फिल्म विजय 69 से लंबे समय से चर्चा में हैं. इस फिल्म का एलान मई 2023 में किया था. वहीं, नवंबर 2023 में एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. विजय 69 की शूटिंग पूरी करने के बाद एक्टर ने फैंस को बताया था कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म विजय 69 की शूटिंग खत्म कर दी है. इसके बाद से अनुपम खेर के फैंस उनकी लीग से हटकर इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है. अब अनुपम ने आज 29 फरवरी को बता दिया है उनकी फिल्म जल्द रिलीज होने जा रही है.

एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म से नया पोस्टर भी शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर कर एक्टर ने लिखा है, अनाउंसमेंट, विजय रास्ते में आने वाली सभी कठिनाईयों को दूर कर रेस जीतने की कोशिश में है, विजय 69 जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रही है, जय हो.

बता दें, इस फिल्म को यशराज बैनर ने बनाया है. इस फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय ने किया है और मनीष शर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म का एलान कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा था, 'एक और फन फिल्म आ रही है, स्पेशल राइड, यशराज एंटरटेनमेंट को अपनी तीसरी फिल्म विजय 69 का एलान कर बहुत खुशी हो रही है, यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी, यह फिल्म उस बूढ़े आदमी पर बेस्ड है, जो 69 साल की उम्र में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का फैसला करता है.

बता दें, ट्रायथलॉन (Triathlon) एक ऐसा खेल है, जिसमें तैराकी (Swimming), सड़क साइकिलिंग (Cycling) और डिसटेंस रनिंग (Distance Running) को एक ही क्रम में पेश किया जाता है. अब अनुपम खेर के फैंस के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :'कागज 2' का नया पोस्टर आउट, दोस्त सतीश कौशिक संग अनुपम खेर की लास्ट फिल्म, जानें कब आएगा ट्रेलर


ABOUT THE AUTHOR

...view details