दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'40 अनुपम साल...' अनिल कपूर ने दोस्त अनुपम खेर को भेजीं विशेज, बोले- मुझे तुम गर्व... - Anupam Kher - ANUPAM KHER

Anil Kapoor Congrats Anupam Kher: बॉलीवुड दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 40 साल पूरे कर लिए. इसके लिए उनके खास दोस्त अनिल कपूर ने उन्हें बधाई दी है.

Anupam Kher
अनुपम खेर (IANS)

By IANS

Published : May 25, 2024, 10:22 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर लिए. जिसके लिए उनके खास दोस्त अनिल कपूर ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. अनिल कपूर ने शनिवार को अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर को इंडस्ट्री में 40 साल पूरे होने पर बधाई दी और उनकी जर्नी को शानदार बताया. अनिल ने एक्स पर अनुपम की पोस्ट को री-शेयर किया, जिसमें अनुपम ने अपनी 40 साल की एक्टिंग जर्नी का एक वीडियो शेयर किया हुआ था. अनुपम ने 1984 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सारांश' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

सारांश से अनुपम ने किया था डेब्यू

फिल्म की रिलीज को 40 साल पूरे होने के मौके पर आभार जताते हुए एक्टर ने लिखा, 'सिनेमा में आए 40 साल हो गए और यह अभी भी कमाल कर रही है. मेरी पहली फिल्म 'सारांश' आज के दिन 25 मई 1984 को रिलीज हुई थी. मेरे निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' मेरी 541वीं फिल्म है. भगवान, मेरे प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और ऑडियंस का प्यार मेरे साथ यूं ही बना रहे. पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने अपनी सफलता और असफलता को स्वीकारा है. जैसा मैं 40 साल पहले करता था, आज भी मैं उसी अंदाज के साथ क्रिएटिव जर्नी पर हूं.'

अनिल कपूर ने दी बधाई

अनिल कपूर ने अनुपम खेर की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, 'डियर अनुपम, इंडस्ट्री में आपके 40 साल पूरे होने पर बधाई! आपकी जर्नी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. हमारे शुरुआती दिनों से लेकर आपके करियर की ऊंचाइयों तक, मुझे आपके टैलेंट, डेडीकेशन देखने का सौभाग्य मिला है.' उन्होंने आगे लिखा, काम के प्रति आपका पैशन और अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए आप जो उत्साह भरते हैं, वह सचमुच अद्भुत है. आपके कई अचीवमेंट हैं और मैं खास तौर आपके डायरेक्शन में बनी 'तवनी द ग्रेट' का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मुझे आप पर बहुत गर्व है.'

अनिल कपूर ने अनुपम को दी बधाई (Instagram)

फिल्मों की बात करें तो अनुपम पिछली बार 'कागज 2' और 'कुछ खट्टा हो जाए' में नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म 'द सिग्नेचर', 'विजय 69' है. वहीं अनिल को पिछली बार 'फाइटर' और 'एनिमल' में देखा गया था. वह जल्द ही थ्रिलर फिल्म 'सावी' में नजर आएंगे, जिसमें दिव्या खोसला लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details