मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, लव रंजन और भूषण कुमार के साथ एक बार फिर से हाथ मिला रहे है. वे उनकी फिल्म 'दे दे प्यार 2' में अभिनय करते दिखेंगे. सीक्वल में रकुल प्रीत सिंह के परिवार में 50 साल के आशीष और 20 साल की आयशा के बीच रिश्ते को और मजेदार तरीके से पेश करने का प्लान है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव रंजन और उनकी टीम ने 'दे दे प्यार दे 2' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अनिल कपूर को साइन किया है. बताया जा रहा है कि अनिल डीडीपीडी 2 की अवधारणा से प्रभावित हुए, इसलिए उन्होंने इसके लिए तुरंत हामी भर दी. कहा जाता है कि दे दे प्यार दे 2 में हास्य का स्तर प्रीक्वल से एक स्तर ऊपर है, जिसमें अजय देवगन और अनिल कपूर के बीच दिलचस्प कॉमिक देखने को मिलेगा.