मुंबई: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने देश वापस आई हैं. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए वे अपनी पति-सिंगर निक जोनस के साथ मुंबई आई हैं. आज, 11 जुलाई को एक्ट्रेस को उनके पति के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहीं, देसी गर्ल ने मुंबई लैंड करने से पहले सोशल मीडिया पर अपने सफर की खूबसूरत झलक दिखाई.
गुरुवार को पैपराजी ने मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को अपने कैमरे में कैद किया. अपने कार में बैठने से पहले कपल ने पैप्स को पोज दिए. इस दौरान देसी गर्ल ने हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन किया. पैपराजी ने कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो में, बेज कलर के ड्रेस में 'देसी गर्ल' काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, प्रिंटेड आउटफिट में निक जोनस काफी कूल लग रहे हैं.