मुंबई:देश के अरबपति दंपति मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं. अंबानी परिवार ने शादी का न्योता देना भी शुरू कर दिया है. बी-टाउन के कुछ दिग्गजों को खुद आमंत्रित करने के बाद, बीते रविवार को अनंत अंबानी कृष्ण काली मंदिर पहुंचे. दूल्हेराजा के साथ उनके दोस्त वीर और शिखर पहाड़िया भी थे.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही पति-पत्नी बनने वाले हैं. शादी से पहले, दूल्हेराजा मंदिरों में जाकर अपने ईष्ट को निमंत्रण दे रहे हैं. बीते रविवार देर शाम अंबानी परिवार के छोटे बेटे अपने दोस्तों वीर और शिखर के साथ महाराष्ट्र के कृष्ण काली माता मंदिर पहुंचे थे. मंदिर से अंनत के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में उन्हें हवन और पूजा करने के लिए काली मंदिर में पहुंचते देखा जा सकता है. उनके साथ जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और उनके एक्टर-भाई वीर पहाड़िया भी थे.
मंदिर के अंदर से अनंत अंबानी के कई वीडियो सामने आए है. वीडियो में अनंत को काली पूजा करते हुए देखा जा सकता है. पूजा करने के बाद दूल्हेराजा मीडिया से रूबरू हुए है. उन्होंने कहा कि वे नेरल में स्थित कृष्ण काली मंदिर में आए थे, जिसकी स्थापना उनके मित्र भरत मेहरा ने की थी. राधिका से शादी से पहले वे भगवान को निमंत्रण देने मंदिर आए थे. उन्होंने वहां आए मीडियाकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया.