मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन उनकी शादी से पहले की रस्में मार्च से ही चल रही हैं. अंबानी परिवार ने शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) में कपल के लिए एक ग्रैंड संगीत सेरेमनी का आयोजन किया है. शाम के लिए ड्रेस कोड इंडियन रीगल ग्लैम रखा गया है. संगीत सेरेमनी के वेन्यू से पहली झलक सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अनंत भाई अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में यारिया-2 एक्टर मीजान जाफरी को स्पॉट किया गया. उन्होंने रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज की. जब मीडिया ने पूछा कि वे संगीत नाइट में किस गाने पर परफॉर्म करेंगे तो उन्होंने कहा, 'नो एंट्री गाने पर'.
जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे अनंत-राधिका
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपने 'संगीत सेरेमनी' के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे. सेरेमनी में शामिल होने से पहले कपल ने एक साथ पैपराजी को पोज दिए हैं. ट्रेडिशन ड्रेस में कपल बेहद खूबसूरत लग रहे थें. इस दौरान अनंत अंबानी को पैपराजी के साथ मस्ती करते हुए देखा गया. अंदर जाते समय कपल ने पैपराजी के साथ फोटो क्लिक कराते हुए देखा गया.
संगीत सेरेमनी में पहुंचीं नीता अंबानी की मां और बहन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए मेहमान नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर पहुंच रहे हैं. हाल ही में नीता अंबानी की मां पूर्णिमा और उनकी बहन ममता को वेन्यू पर स्पॉट किया गया. दोनों संगीत सेरेमनी में शामिल होने से पहले रेड कार्पेट एक साथ पोज दिए.
मुकेश अंबानी की बहन ने रेड कार्पेट पर दिया पोज
मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगोनकर अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में शिरकत करने के लिए एनएमएसीसी पहुंची हैं. रेड गोटेदार ड्रेस में दीप्ति बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
संगीत सेरेमनी में पहुंची महाराष्ट्र के पूर्व सीएम की पत्नी-बेटे
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे अपने बेटे तेजस ठाकरे के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'संगीत समारोह' में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचीं.