गुजरात:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. 12 जुलाई को दोनों की शादी हुई. हालांकि उनके शादी का जश्न अभी भी जारी है. बीते मंगलवार (16 जुलाई) को न्यूलीवेड कपल गुजरात के जामनगर पहुंचा, जहां उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया. कपल का पहला प्री-वेडिंग जामनगर में ही आयोजित किया गया था, जो 3 दिनों तक चला था. इस फंक्शन में अंबानी फैमिली ने कई बॉलीवुड सितारों और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को इनवाइट किया था.
16 जुलाई को देर शाम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद पहली बार जामनगर पहुंचे. न्यूलीवेड के स्वागत के लिए जामनगर एयरपोर्ट के बाहर सड़कों पर फूल बिछाए गए थे. कपल के आने के उत्साह में बैनर भी लगाए गए थे. शहर में कपल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. शहर से कपल के कई सारे वीडियो सामने आए हैं.
वायरल वीडियो में, अनंत-राधिका को अपनी गाड़ी पर सवार आते हुए देखा जा सकता है. शहरवासी गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा करते हुए नए जोड़े का ग्रैंड वेलकम करते हैं. उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वीडियो के बैकग्राउंड में ढोल-नगाड़े, बाजे के साथ अनंत अंबानी और राधिका के जयकारे के नारे सुने जा सकते हैं.