दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: फूलों की बारिश, ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी, शादी के बाद पहली बार जामनगर में पहुंचीं अंबानी फैमिली की छोटी बहूरानी, हुआ भव्य स्वागत - Anant Radhika in Jamnagar - ANANT RADHIKA IN JAMNAGAR

Anant Ambani Radhika Merchant in Jamnagar: अनंत अंबानी शादी के बाद अपनी नई नवेली दुल्हनिया को लेकर पहली जामनगर पहुंचे. नगरवासियों ने अंबानी परिवार की छोटी बहूरानी का भव्य अंदाज में स्वागत किया गया. देखें जामनगर में अनंत-राधिका का ग्रैंड वेलकम...

Anant Ambani Radhika Merchant
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 17, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 8:26 AM IST

गुजरात:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. 12 जुलाई को दोनों की शादी हुई. हालांकि उनके शादी का जश्न अभी भी जारी है. बीते मंगलवार (16 जुलाई) को न्यूलीवेड कपल गुजरात के जामनगर पहुंचा, जहां उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया. कपल का पहला प्री-वेडिंग जामनगर में ही आयोजित किया गया था, जो 3 दिनों तक चला था. इस फंक्शन में अंबानी फैमिली ने कई बॉलीवुड सितारों और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को इनवाइट किया था.

16 जुलाई को देर शाम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद पहली बार जामनगर पहुंचे. न्यूलीवेड के स्वागत के लिए जामनगर एयरपोर्ट के बाहर सड़कों पर फूल बिछाए गए थे. कपल के आने के उत्साह में बैनर भी लगाए गए थे. शहर में कपल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. शहर से कपल के कई सारे वीडियो सामने आए हैं.

वायरल वीडियो में, अनंत-राधिका को अपनी गाड़ी पर सवार आते हुए देखा जा सकता है. शहरवासी गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा करते हुए नए जोड़े का ग्रैंड वेलकम करते हैं. उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वीडियो के बैकग्राउंड में ढोल-नगाड़े, बाजे के साथ अनंत अंबानी और राधिका के जयकारे के नारे सुने जा सकते हैं.

एक अन्य वीडियो में अनंत राधिका को हाथ जोड़ते हुए भीड़ में देखा जा सकता है. इस दौरान शहर की महिलाएं पारंपरिक और रीति-रिवाज को साथ गीत गाते हुए बहूरानी का आरती उतारती है. बैकग्राउंड में मंत्रों का उच्चारण भी सुना जा सकता है. एक अन्य वीडियो में कपल एक मंच पर खड़े होकर नगरवासियों का अभिवादन करते हुए नजर आते हैं.

जामनगर में कर्मचारियों के लिए होगी पार्टी
अनंत ने गुलाबी कुर्ता, सफेद पैंट और प्रिंटेड हाफ जैकेट पहना हुआ था, जबकि राधिका लाइट पिंक कलर के सूट में प्यारी लग रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत-राधिका शहर में अपने कर्मचारियों के लिए एक पार्टी की मेजबानी करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 17, 2024, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details