दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनंत-राधिका वेडिंग: शादी में दूल्हेराजा ने SRK समेत खास दोस्तों को गिफ्ट की इतनी महंगी घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश - Anant Ambani Wedding - ANANT AMBANI WEDDING

Anant Ambani Wedding: मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अंनत की शादी शानदार अंदाज में की है. खबर है कि दूल्हेराजा ने अपने स्पेशल दोस्तों को कीमती घड़ी गिफ्ट की है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Anant Ambani
अनंत अंबानी-शाहरुख खान (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 14, 2024, 8:09 AM IST

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को अपने बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से की. राधिका, बिजनेस टाइकून वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. दोनों ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी रचाई. खबर है कि अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तो को करोड़ों रुपये की लग्जरी घड़ियां गिफ्ट में दी हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह घड़ी शाहरुख खान के हाथ में भी देखी गई है.

वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो के अनुसार, अनंत अंबानी ने अपने स्पेशल दोस्तों को ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक परपेचुअल की घड़ी गिफ्ट में दी है, जिसकी कीमत 2 से 3 करोड़ बताई जा रही हैं. एक रेडिट पोस्ट के अनुसार, अनंत ने अपने सबसे करीबी दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए 25 पीस का लिमिटेड एडिशन ऑडेमर्स पिगेट बनवाया है.

शाहरुख समेत इन सितारों को मिला स्पेशल गिफ्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनंत ने शाहरुख खान, रणवीर सिंह, शिखर पहाड़िया, वीर पहाड़िया, मीजान जाफरी समेत कुछ स्पेशल दोस्तों को यह घड़ी गिफ्ट की है. यह घड़ी 18 कैरेट रोज गोल्ड रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर की है, जिसका नाम ल्यूमिनरी एडिशन है, जिसमें रोज गोल्ड डायल और ब्लैक सब-डायल हैं.

ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर घड़ी में 18 कैरेट पिंक गोल्ड का केस और ब्रेसलेट है और अंदर पिंक गोल्ड का टोन वाला इनर बेजेल है.

अनंत और राधिका 14 जुलाई को मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जो उनकी शादी के जश्न का भव्य समापन होगा. कपल ने सात साल पहले एक-दूसरे को डेट किया था. सात साल के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. फाइनली 12 जुलाई को दोनों ने शादी के बंधन में बंधें.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details