मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन को 'लता मंगेशकर पुरस्कार 2024' देने की घोषणा की गई है. महानायक को 24 अप्रैल को मुंबई के प्रभुकुंज स्थित उनके आवास पर इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष के 'लता मंगेशकर पुरस्कार' की भी घोषणा की गई. पुरस्कारों की घोषणा पंडित हृदयनाथ मंगेशकर, उषा मंगेशकर और आदिनाथ मंगेशकर ने की.
विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए पुरस्कार
मंगेशकर फाउंडेशन हर साल संगीत, नाटक, कला, चिकित्सा, पत्रकारिता और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में दिग्गजों को सम्मानित करता है. पिछले 34 वर्षों में अब तक लगभग 212 व्यक्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. पुरस्कार समारोह के बाद संगीत, रंगमंच और नृत्य के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यह पुरस्कार हर साल केवल एक व्यक्ति को दिया जाता है. जिन्होंने देश, जनता और समाज के लिए अतुलनीय काम किया है या योगदान दिया है.