दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अभिषेक बच्चन के तलाक का पोस्ट लाइक करने बाद अमिताभ बच्चन का बाहर निकला दर्द, बोले- लाइफ इतनी.... - Amitabh Bachchan - AMITABH BACHCHAN

Amitabh Bachchan Post : अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक तलाक का पोस्ट लाइक किया था. अब अभिषेक बच्चन के स्टार फादर अमिताभ बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बिग बी के दिल का दर्द बाहर निकला है.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन फैमिली (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 10:30 AM IST

मुंबई :हार्दिक पांड्या का उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद यहां बॉलीवुड के स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की निजी लाइफ पर भी लोगों की नजर है. हाल ही में मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शाही शादी की थी, जिसमें पूरा बॉलीवुड एक छत के नीचे इकट्ठा हुआ था. वहीं, इस फंक्शन में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भी पूरी फैमिली पहुंची थी. शादी में जब लोगों ने देखा कि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अलग से पहुंची थी, तो सोशल मीडिया पर शोर मच गया कि बच्चन फैमिली में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है.

इधर, शादी में अभिषेक बच्चन अपनी स्टार वाइफ और बेटी को छोड़ अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे. इतना ही नहीं, हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक तलाक का पोस्ट भी शेयर किया था. इस पोस्ट के बाद से माना जा रहा है कि अभिषेक और ऐश के बीच खटपट है. इधर, बीती रात अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट से आग में घी डालने का काम किया है.

बिग बी का पोस्ट

बीती 18 जुलाई की रात अमिताभ बच्चन ने अपने एक एक्स पोस्ट में लिखा है, 'काम पर वापसी, कठिन.... लेकिन जिंदगी कभी आसान नहीं होती'. अब बिग के इस पोस्ट को अभिषेक और ऐश के रिश्ते में 'अनबन' से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि बिग बी का यह पोस्ट उस वक्त में आया है, जब अभिषेक ने बीते दो दिन पहले ही एक तलाक के पोस्ट को लाइक किया था. इस तलाक वाले में पोस्ट में रिश्ते में अनबन को लेकर और तलाक पर बात की गई थी. साथ ही बताया गया था कि ग्रे कपल (50 की उम्र के बाद) में तलाक की संख्या बढ़ती जा रही है.

बिग बी फैमिली से अलग रहती हैं ऐश

बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर दौड़ रही हैं. हालांकि अभिषेक बच्चन अपनी फैमिली को समय-समय पर टाइम देते हैं और अपनी बेटी संग तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन फैमिली से अलग घर में रहती हैं.

ये भी पढे़ं :

फैमिली को लेकर अलग रहेंगे अभिषेक बच्चन?, एक्टर ने 15 करोड़ में यहां खरीदे 6 अपार्टमेंट - Abhishek Bachchan


अभिषेक बच्चन ने लाइक किया तलाक का पोस्ट, सोशल मीडिया पर बन रही अब ऐसी-ऐसी बातें - Abhishek Bachchan

ABOUT THE AUTHOR

...view details