दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर रिलीज होने से पहले आया अमिताभ बच्चन का धांसू पोस्टर - Amitabh Bachchan Kalki 2898AD - AMITABH BACHCHAN KALKI 2898AD

Amitabh Bachchan new poster from Kalki 2898AD : अमिताभ बच्चन का फिल्म कल्कि 2898 एडी से नया और धांसू पोस्टर आया है, क्या आपने देखा?

Amitabh Bachchan
'कल्कि 2898 एडी' (INSTAGRAM- INSTAGRAM)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 3:59 PM IST

हैदराबाद : बाहुबली स्टार प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बड़ी अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं. 'कल्कि 2898एडी' में अमिताभ का रोल अश्वत्थामा का है. अश्वत्थामा के किरदार में बिग बी को कुछ शक्तियां दी गई हैं, जो प्रभास के किरदार भैरव की मदद करता नजर आएगा. फिल्म 'कल्कि 2898एडी' के मेकर्स ने हाल ही में ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान किया था और अब फिल्म 'कल्कि 2898एडी' से अमिताभ बच्चन का धांसू पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा रोल का अवतार दिख रहा है.

फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स विजयंजी ने आज 7 जून को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अमिताभ बच्चन का फिल्म से नया अवतार शेयर किया है. इस अवतार में अमिताभ बच्चन एक लाठी लिए अपने अश्वत्थामा रोल में दिख रहे हैं. बिग बी के बाएं हाथ में उनके कद से भी लंबी लाठी और दाएं हाथ में एक अस्त्र है. बिग का पोस्टर में इंटेंस लुक दिख रहा है. बता दें, फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर 10 जून को रिलीज होने जा रहा है और ट्रेलर की रिलीज से 3 दिन पहले यह पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने फैंस का ध्यान फिल्म की ओर खींचा है.

कब रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी?

बता दें, कई बार फिल्म की रिलीज डेट बदलने के बाद अब कल्कि 2898 एडी आखिरकार 27 जून 2024 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कल्कि 2898 एडी एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासल और दिशा पटानी भी नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि विजय देवराकोंडा समेत कई साउथ स्टार्स के फिल्म में सरप्राइजिंग रोल देखे जा सकते हैं.

Last Updated : Jun 7, 2024, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details