मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को अपने शानदार एक्टिंग के साथ ही सफल फिल्में देते हुए 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में अपना लंबा सफर तय किया है. ढेरों फैंस अमिताभ को अपने पलकों पर रखते हैं और अक्सर उनसे मुलाकात करने और अपने स्टार की एक झलक पाने के लिए उनके मुंबई स्थित घर 'जलसा' के बाहर जमा होते हैं. अमिताभ भी इस मामले में कहीं से कम नहीं हैं और वह अक्सर अपनी शानदार पोस्ट के साथ फैंस का दिल हर बार जीत लेते हैं. इस बीच बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैंस का अभिवादन करते बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा 'उनके बिना कुछ नहीं'. वीडियो में अमिताभ बच्चन इमोशनल मनजर आ रहे हैं. वीडियो में अमिताभ इतना प्यार, सपोर्ट और सम्मान देने के लिए फैंस का खास अंदाज में आभार व्यक्त किया. वीडियो में मेगास्टार की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों फैंस उनके आवास के बाहर जमा हैं और जमकर तेज आवाज में अमिताभ-अमिताभ चिल्लाते नजर आ रहे हैं. शेयर्ड वीडियो में अमिताभ घर के बाहर जुटी भीड़ के सामने हाथ हिलाते और हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं.