मुंबई: अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म 'कल्कि 2898 ' के 'अश्वत्थामा' की भूमिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शंखनाद किया है. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और भारतीय टी20 विश्व कप 2024 टीम के अन्य खिलाड़ियों को एक स्पेशल मैसेज भी दिया है. इस मैसेज के जरिए उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. इस अनाउंसमेंट के बाद बीते बुधवार को आईपीएल 2024 मैच के दौरान एक नया प्रोमो का प्रीमियर किया गया, जिसमें अमिताभ 'अश्वत्थामा' की भूमिका में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं.
1 मई को 'कल्कि 2898 ' के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का प्रोमो शेयर किया है. इस वीडियो को शानदार कैप्शन के साथ जोड़ा गया है. कैप्शन में लिखा है, 'टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शंखनाद हो चुका है. टीम इंडिया के सबसे बड़े चीयरलीडर अमिताभ बच्चन का एक स्पेशल मैसेज है. स्टार स्पोर्ट्स लेकर आए हैं ये टी20 वर्ल्ड कप का महायुद्ध. क्या आप तैयार हैं?'
वीडियो में 'कल्कि 2898 एडी' का बैकग्राउंड दिखाया गया. अमिताभ बच्चन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के लिए एक कविता सुनाई है. कविता है-