दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इरफान खान के करीबी दोस्त आलोक चटर्जी का निधन, ओम पुरी के बाद NSD के दूसरे गोल्ड मेडलिस्ट थे अभिनेता - ALOK CHATTERJEE PASSES AWAY

दिग्गज एक्टर इरफान खान और थिएटर एक्टर आलोक चटर्जी का हाल ही में निधन हो गया है.

Alok Chatterjee
आलोक चटर्जी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 7, 2025, 1:12 PM IST

मुंबई:जाने माने थिएटर एक्टर आलोक चटर्जी का सोमवार को निधन हो गया. आलोक दिग्गज एक्टर इरफान खान के साथ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बैचमेट और अच्छे दोस्त थे. आलोक लंबे समय से बीमार थे उनके शरीर में इंफेक्शन फैल गया था जिसके चलते उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. सोमवार देर रात ज्यादा तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुबह करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आलोक मध्य प्रदेश के दमोह में जन्में थे जिसके बाद वे जबलपुर और भोपाल में भी रहे. यहां से दिल्ली जाकर उन्होंने एनएसडी की डिग्री ली थी.

इरफान के दोस्त थे आलोक

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रहे इरफान खान आलोक के अच्छे दोस्त थे. दरअसल दोनों ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक साथ पढ़ाई की. वे 1984 से 1987 तक बैचमेट रहे और दोनों ने साथ में कई नाटकों में लीड रोल निभाए. बता दें आलोक का थिएटर में बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है. एक्टर ने कई नाटकों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता. उन्हें थिएटर में उनके योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया. इसके अलावा आलोक को बेस्ट एक्टिंग के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का गोल्ड मेडल भी मिला था. हिंदी सिनेमा के दिग्गज ओम पुरी के बाद आलोक दूसरे अभिनेता थे जिन्हें गोल्ड मेडल मिला.

  • इन नाटकों में आलोक ने किया काम
  1. ए मिड समर नाइट्स ड्रीम (विलियम शेक्सपियर)
  2. डेथ ऑफ सेल्समैन (आर्थर मिलर)
  3. नट सम्राट
  4. स्वामी विवेकानंद
  5. अनकहे अफसाने
  6. शकुंतला की अंगुठी

आलोक ने 'एक मिड समर नाइट्स' का निर्देशन किया था. डेथ ऑफ सेल्समैन का निर्देशन करने के साथ ही उन्होंने इसमें एक्टिंग भी की थी. इसके अलावा वे शकुंतला की अंगूठी, अनकहे अफसाने और नट सम्राट जैसे नाटकों का हिस्सा रहे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details