दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

संध्या थिएटर मामला: आज CM रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेंगे 'पुष्पा 2' के मेकर्स और कई एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स - PUSHPA 2 ROW

संध्या थिएटर मामले में आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री से टॉलीवुड के कई प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स मिलने जा रहे हैं.

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन/सीएम रेवंत रेड्डी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 26, 2024, 10:36 AM IST

हैदराबाद : अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ का मामला गहराता जा रहा है. हालांकि, इस केस में पीड़ित परिवार को अल्लू अर्जुन और मेकर्स ने पैसों की मदद का एलान किया है. वहीं, आज इस मामले में बड़ी बैठक होने जा रही है. इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से टॉलीवुड के कई दिग्गज डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स मिलने जा रहे हैं. इसमें अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के मेकर्स समेत कई स्टार्स शामिल हैं. बता दें, बीती 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के पेड-प्रीव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन को देख फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई थी, जिसमें पति और बच्चों संग फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटे का अस्पताल भी अभी भी इलाज चल रहा है.

वहीं, इस मामले में अल्लू अर्जुन की कोर्ट में पेशी हुई और उन्हें 14 दिन की न्यायरिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया था, लेकिन पेशी वाले दिन की एक्टर जमानत पर बाहर आ गए थे, लेकिन यह मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. बता दें, मृतक महिला के पति ने केस वापस लेने की भी बात कही थी, लेकिन अब यह केस राज्य सरकार और फिल्म जगत के बीच अटक गया है. ऐसे में आज 26 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद, सुरेश दग्गुबती, सुनील नारंग, सुप्रिया, नागा वासम और पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर नवीन यर्नेनी व रवि शंकर सीएम रेवंत रेड्डी से मिलने जा रहे हैं.

वहीं, इनके अलावा एक्टर वेंकटेश दग्गुबती, नितिन, वरुण तेज, सिद्धू जोनालगादा, किरण अब्बावरम और शिवा बालाजी के भी बैठक अटैंड करने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही डायरेक्टर्स में त्रिविक्रम श्रीनिवास, हरीश शंकर, अनिल रविपुडी और बॉबी की नाम लिस्ट में शामिल है. वहीं, इससे पहले तेलंगाना फिल्म डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन के चैयरमैन और पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू ने सीएम रेवंत रेड्डी से हेल्दी रिलेशन के लिए मुलाकात की थी.

बता दें, महिला की मौत के बाद तेलंगाना सरकार ने राज्य में फिल्मों के पेड प्रीव्यू पर रोक लगाने का आदेश दिया था और साथ ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की जमकर आलोचना की थी.

ये भी पढे़ं :

संध्या थिएटर मामला: अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा 2' टीम का पीड़ित परिवार को 2 करोड़ देने का एलान - SANDHYA THEATRE STAMPEDE CASE

क्रिसमस डे पर 'पुष्पा-2' ने भारत में कमाए 1100 करोड़, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई 1650 करोड़ के पार - PUSHPA 2 COLLECTION DAY 21

ABOUT THE AUTHOR

...view details