हैदराबाद :नेशलन क्रश और साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और उनके फैंस के लिए आज 5 अप्रैल का दिन बेहद खास है. आज रश्मिका मंदाना का 28वां जन्मदिन है. इस मौके पर एक्ट्रेस को उनके फैंस और साउथ स्टार सेलेब्स बधाईयां भेज रहे हैं. रश्मिका मंदाना इस वक्त कथिततौर पर दुबई में अपने स्टार बॉयफ्रेंड विजय देवराकोंडा संग बर्थडे इन्जॉय कर रही हैं. रश्मिका मंदाना को अब ब्लॉबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' के को-स्टार अल्लू अर्जुन ने बर्थडे विश किया है. अल्लू अर्जुन ने रश्मिका मंदाना बर्थडे विश करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस का फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' से आज रिलीज हुआ एक्ट्रेस का नया फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जोकि ब्लर है.
'मेरी स्वीटेस्ट को जन्मदिन मुबारक'
रश्मिका मंदाना को बर्थडे विश कर अल्लू अर्जुन ने लिखा है, मेरी स्वीटेस्ट को-स्टार को जन्मदिन मुबारक, आप ऐसे ही चमकती रहें. वहीं, रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन का पोस्ट शेयर कर लिखा है, सर थैंक्यू'. बता दें, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को पहली बार फिल्म पुष्पा द राइज में देखा गया था. यह फिल्म वर्ल्डवाइड सुपरहिट साबित हुई है.
पुष्पा 2 से करेंगे धमाल