हैदराबाद: अल्लू अर्जुन को 50,000 रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत पर हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है. इस दौरान उन्हें इंडस्ट्री के कई साथियों और उनके परिवार के सदस्यों का समर्थन मिला. रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन के हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित आवास पर कई इंडस्ट्री के लोग उनसे मिलने पहुंचे. एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती, मंचू विष्णु समेत कई सितारों को अल्लू अर्जुन से मुलाकात के बाद उनके आवास से बाहर निकलते हुए देखा गया.
पिछले सप्ताह अपनी नई फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत के सिलसिले में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें शनिवार सुबह तेलंगाना हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया. रिहाई के पुष्पाराज से मिलने वाले वेंकटेश दग्गुबाती पहुंचे. वेंकटेश को शाम को अल्लू अर्जुन के घर जाते हुए देखा गया, उन्होंने ब्लैक शर्ट कैरी किया हुआ था.
इससे पहले एक्टर राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे थे. अल्लू अर्जुन को गले लगाकर उनका स्वागत किया. चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा भी अपने भतीजे से मिलने जुबली हिल्स स्थित आवास पर पहुंचीं. वहीं, विजय देवरकोंडा और 'पुष्पा 2: द रूल' के डायरेक्टर सुकुमार को अल्लू अर्जुन के आवास पर देखा गया, जहां वे बातचीत करते और उन्हें गले लगाते नजर आए.