दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रिहाई के बाद रात तक अल्लू अर्जुन के घर पर लगा सितारों का जमावड़ा, 'पुष्पा 2' डायरेक्टर, वेंकटेश दग्गुबाती समेत पहुंचे ये सेलेब्स - ALLU ARJUN RELEASED

रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई हस्तियां उनसे मिलने उनके आवास पहुंचीं. देखें एक झलक...

Allu Arjun
अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे सितारें (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 4 hours ago

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन को 50,000 रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत पर हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है. इस दौरान उन्हें इंडस्ट्री के कई साथियों और उनके परिवार के सदस्यों का समर्थन मिला. रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन के हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित आवास पर कई इंडस्ट्री के लोग उनसे मिलने पहुंचे. एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती, मंचू विष्णु समेत कई सितारों को अल्लू अर्जुन से मुलाकात के बाद उनके आवास से बाहर निकलते हुए देखा गया.

पिछले सप्ताह अपनी नई फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत के सिलसिले में अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें शनिवार सुबह तेलंगाना हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया. रिहाई के पुष्पाराज से मिलने वाले वेंकटेश दग्गुबाती पहुंचे. वेंकटेश को शाम को अल्लू अर्जुन के घर जाते हुए देखा गया, उन्होंने ब्लैक शर्ट कैरी किया हुआ था.

इससे पहले एक्टर राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे थे. अल्लू अर्जुन को गले लगाकर उनका स्वागत किया. चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा भी अपने भतीजे से मिलने जुबली हिल्स स्थित आवास पर पहुंचीं. वहीं, विजय देवरकोंडा और 'पुष्पा 2: द रूल' के डायरेक्टर सुकुमार को अल्लू अर्जुन के आवास पर देखा गया, जहां वे बातचीत करते और उन्हें गले लगाते नजर आए.

उधर, मंचू विष्णु को अल्लू अर्जुन से मुलाकात के बाद उनके घर से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया गया. इनके अलावा एक्टर सप्तगिरी, डीजे टिल्लू फेम स्टार सिद्दू जोन्नालगड्डा और अल्लू सिरीश को पुष्पाराज के घर में जाने हुए स्पॉट किया गया.

जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत की और कहा, 'मैं सभी को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं अपने सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. ये सब अचानक हुआ. जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमें खेद है'.

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की वजह 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक बाहर मची भगदड़ के दौरान हुई महिला की मौत है. इस थिएटर में वह 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर में शामिल होने के लिए गए थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details