ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव 2025: AAP ने 38 प्रत्याशियों की जारी की सूची, जानिए केजरीवाल, आतिशी, सौरभ और गोपाल राय कहां से लड़ेंगे चुनाव - DELHI ELECTION 2025

आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी और कांग्रेस चुनावों की तैयारियों में जुटी. आज AAP ने अपने कैंडिडेट की चौथी लिस्‍ट जारी की.

Etv Bharat
आम आदमी पार्टी ने 38 प्रत्याशियों की जारी की सूची (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 15, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 9:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को 38 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन समेत पार्टी के तमाम नेता व विधायकों के नाम शामिल हैं.

रविवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की मीटिंग में इन नामों पर मुहर लगी. अभी तक आम आदमी पार्टी कुल 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत,नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, शालीमार बाग से बंदना कुमारी, शकूरबस्ती से सत्येंद्र कुमार जैन, त्रिनगर से प्रीति तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी को टिकट दिया है.

वहीं, सदर बाजार से सोम दत्ता, मटिया महल से शोएब इकबाल, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, करोल बाग से विशेष रवि, मोती नगर से शिव चरण गोयल,राजौरी गार्डन से धनवती चंदेला, हरिनगर से राजकुमार ढिल्लों, तिलक नगर से जनरैल सिंह, विकासपुरी से महेंद्र यादव, उत्तम नगर से पूजा बाल्यान, द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली कैंटोनमेंट से वीरेंद्र सिंह कादियान को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक, कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आरके पुरम से प्रमिला टोकस, महरौली से नरेश यादव, अंबेडकर नगर से अजय दत्त, संगम विहार से दिनेश मोहनिया, तुगलकाबाद से सही राम, ओखला से अमानतुल्लाह खान, कोंडली से कुलदीप कुमार, बाबरपुर से गोपाल राय और गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है.

चौथी लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. भाजपा गायब है. उनके पास ना सीएम चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और न दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - "केजरीवाल हटाओ".

केजरीवाल ने आगे लिखा, "उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - "केजरीवाल को खूब गाली दी". हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.''

बता दें कि आप ने सबसे पहले 21 नवंबर को आम आदमी पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम ऐलान किया था. उसके बाद दूसरी सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम जारी किया. दो दिन पहले आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ सीट से तरुण यादव को प्रत्याशी बनाते हुए तीसरी सूची जारी की. आज रविवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में इतने और नामों पर सहमति बनी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले BJP को झटका, रमेश पहलवान और उनकी पत्नी ने थामा AAP का दामन

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली की पटपड़गंज सीट से 'बाहरी' को ही मिली जीत, जो जीता उसी की सरकार बनी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को 38 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन समेत पार्टी के तमाम नेता व विधायकों के नाम शामिल हैं.

रविवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की मीटिंग में इन नामों पर मुहर लगी. अभी तक आम आदमी पार्टी कुल 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत,नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, शालीमार बाग से बंदना कुमारी, शकूरबस्ती से सत्येंद्र कुमार जैन, त्रिनगर से प्रीति तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी को टिकट दिया है.

वहीं, सदर बाजार से सोम दत्ता, मटिया महल से शोएब इकबाल, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, करोल बाग से विशेष रवि, मोती नगर से शिव चरण गोयल,राजौरी गार्डन से धनवती चंदेला, हरिनगर से राजकुमार ढिल्लों, तिलक नगर से जनरैल सिंह, विकासपुरी से महेंद्र यादव, उत्तम नगर से पूजा बाल्यान, द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली कैंटोनमेंट से वीरेंद्र सिंह कादियान को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक, कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आरके पुरम से प्रमिला टोकस, महरौली से नरेश यादव, अंबेडकर नगर से अजय दत्त, संगम विहार से दिनेश मोहनिया, तुगलकाबाद से सही राम, ओखला से अमानतुल्लाह खान, कोंडली से कुलदीप कुमार, बाबरपुर से गोपाल राय और गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है.

चौथी लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. भाजपा गायब है. उनके पास ना सीएम चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और न दिल्ली के लिए कोई विजन है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - "केजरीवाल हटाओ".

केजरीवाल ने आगे लिखा, "उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - "केजरीवाल को खूब गाली दी". हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.''

बता दें कि आप ने सबसे पहले 21 नवंबर को आम आदमी पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम ऐलान किया था. उसके बाद दूसरी सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम जारी किया. दो दिन पहले आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ सीट से तरुण यादव को प्रत्याशी बनाते हुए तीसरी सूची जारी की. आज रविवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में इतने और नामों पर सहमति बनी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले BJP को झटका, रमेश पहलवान और उनकी पत्नी ने थामा AAP का दामन

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली की पटपड़गंज सीट से 'बाहरी' को ही मिली जीत, जो जीता उसी की सरकार बनी

Last Updated : Dec 15, 2024, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.