ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव से पहले BJP को झटका, रमेश पहलवान और उनकी पत्नी ने थामा AAP का दामन - DELHI ELECTION 2025

भाजपा नेता रमेश पहलवान और उनकी पत्नी आम आदमी पार्टी में शामिल, अरविंद केजरीवाल ने दोनों का स्वागत किया

Etv Bharat
रमेश पहलवान पत्नी सहित AAP में शामिल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 15, 2024, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. साथ ही राजनीतिक दलों के बीच नेताओं का आना-जाना भी तेज हो गया है. इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बीच स्विचिंग का सिलसिला जारी है. आज दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 147 की निगम पार्षद कुसुम लता ने अपने पति रमेश पहलवान के साथ आम आदमी पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होकर भाजपा को नया झटका दिया है.

कुसुम लता और रमेश पहलवान का आम आदमी पार्टी में लौटना एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना है. कुसुम लता, जो कुछ समय पहले भाजपा से चुनाव लड़ी थीं, ने आप में शामिल होने के बाद इस बात को स्पष्ट किया कि वह अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, "सचमुच आम आदमी पार्टी सभी के हित के बारे में सोचती है. मैं आज अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली समझती हूं कि मैं केजरीवाल जी के साथ जुड़ रही हूं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: कांग्रेस देगी आप को इन सीटों पर कड़ी टक्कर, जानें कौन हैं वो बड़े चेहरे

इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे. वहीं, रमेश पहलवान, जो पहले आम आदमी पार्टी के नेता रहे थे और कुछ समय के लिए भाजपा में भी रहे, ने कहा, "मैं कस्तूरबा नगर विधानसभा का निवासी हूं और दिल्ली के दिल की धड़कन केजरीवाल जी के साथ खड़ा हूं. दिल्ली में सुधार हुआ है, चाहे वो शिक्षा का मामला हो या स्वास्थ्य का, आम आदमी पार्टी ने हर क्षेत्र में काम किया है."

अरविंद केजरीवाल ने भी इस अवसर पर रमेश और कुसुम लता का स्वागत किया और उनकी वापसी को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पहले ये हमारे कार्यकर्ता थे, किन्हीं कारणों से 7 साल पहले इन्हें आम आदमी पार्टी छोड़नी पड़ी थी, लेकिन आज इनकी घर वापसी ने हमें खुशी दी है.

यह भी पढ़ें- 10 साल पहले क्यों नहीं हुआ महिला सम्मान, ये सिर्फ झूठ और धोखा- सांसद हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. साथ ही राजनीतिक दलों के बीच नेताओं का आना-जाना भी तेज हो गया है. इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बीच स्विचिंग का सिलसिला जारी है. आज दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 147 की निगम पार्षद कुसुम लता ने अपने पति रमेश पहलवान के साथ आम आदमी पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होकर भाजपा को नया झटका दिया है.

कुसुम लता और रमेश पहलवान का आम आदमी पार्टी में लौटना एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना है. कुसुम लता, जो कुछ समय पहले भाजपा से चुनाव लड़ी थीं, ने आप में शामिल होने के बाद इस बात को स्पष्ट किया कि वह अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, "सचमुच आम आदमी पार्टी सभी के हित के बारे में सोचती है. मैं आज अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली समझती हूं कि मैं केजरीवाल जी के साथ जुड़ रही हूं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: कांग्रेस देगी आप को इन सीटों पर कड़ी टक्कर, जानें कौन हैं वो बड़े चेहरे

इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे. वहीं, रमेश पहलवान, जो पहले आम आदमी पार्टी के नेता रहे थे और कुछ समय के लिए भाजपा में भी रहे, ने कहा, "मैं कस्तूरबा नगर विधानसभा का निवासी हूं और दिल्ली के दिल की धड़कन केजरीवाल जी के साथ खड़ा हूं. दिल्ली में सुधार हुआ है, चाहे वो शिक्षा का मामला हो या स्वास्थ्य का, आम आदमी पार्टी ने हर क्षेत्र में काम किया है."

अरविंद केजरीवाल ने भी इस अवसर पर रमेश और कुसुम लता का स्वागत किया और उनकी वापसी को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पहले ये हमारे कार्यकर्ता थे, किन्हीं कारणों से 7 साल पहले इन्हें आम आदमी पार्टी छोड़नी पड़ी थी, लेकिन आज इनकी घर वापसी ने हमें खुशी दी है.

यह भी पढ़ें- 10 साल पहले क्यों नहीं हुआ महिला सम्मान, ये सिर्फ झूठ और धोखा- सांसद हर्ष मल्होत्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.