हैदराबाद: बॉक्स ऑफिस की दुनिया में इस वक्त अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रुल राज कर रही है. पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही 1000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. पुष्पा 2 इंडियन सिनेमा की सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. यह सब हुआ है अल्लू अर्जुन की शानदार फिल्में और उनकी मास फैन फॉलोइंग के कारण. रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 के लिए फीस के साथ फिल्म के प्रोफिट को जोड़कर 300 करोड़ रुपये का मेहनताना मिला है. बावजूद इसके वह इंडियन सिनेमा के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर नहीं बन पाए हैं. आइए जानते हैं कैसे.
'पुष्पाराज' को किसने झुकाया?
पुष्पा..मैं झुकेगा नहीं....' लेकिन फिल्म फीस के मामले में अल्लू अर्जुन झुकते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट सामने आई है, वहीं, पुष्पा 2 की कामयाबी के चलते अल्लू अर्जुन लिस्ट में टॉप एक्टर्स में से एक हैं. वहीं, लिस्ट में टॉप पर उस स्टार का नाम है, जिसकी साल 2024 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पठान से 55 फीसदी प्रोफिट मिला है, जोकि 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का फीस शेयर है. ऐसे में शाहरुख खान देश के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. बता दें, अल्लू अर्जुन की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये के करीब है और शाहरुख खान 7300 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
लिस्ट में कौन कहां?
इसी के साथ शाहरुख खान ने अपने प्रोड्क्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी फिल्म जवान से भी खूब पैसा कमाया है. शाहरुख ने जवान से बतौर प्रोड्यूसर पैसा बटोरा है. बता दें, मौजूदा साल में शाहरुख खान की एक फिल्म रिलीज नहीं हुई है. वहीं, अन्य हाईएस्ट पेड एक्टर की बात करें तो इसमें सलमान खान ने फिल्म के सैटेलाइट्स और डिजिटल राइट्स से 200 करोड़ रुपये, आमिर खान ने 60 फीसदी फिल्म प्रोफिट से कमाया है. वहीं, ऋतिक रोशन बॉलीवुड के अकेले ऐसे स्टार है, जिन्होंने प्रति फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाया है. जबकि अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणबीर कपूर का क्रमश लिस्ट में नाम आता है, जो कि 70 से 80 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.