दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन बने हाइएस्ट पेड एक्टर, विजय, शाहरुख और रजनीकांत को पछाड़ा, 'पुष्पा 2' के लिए चार्ज की इतनी रकम - ALLU ARJUN HIGHEST PAID ACTOR

अल्लू अर्जुन इंडिया के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने थलापति विजय, शाहरुख खान और रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है.

Allu Arjun becomes highest paid indian actor
अल्लू अर्जुन बने हाइएस्ट पेड एक्टर (Film Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 15, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Nov 15, 2024, 10:43 AM IST

हैदराबाद:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीजिंग के दिन नजदीक आ रहे हैं. 'पुष्पा 2: द रूल' दिसंबर के पहले ही हफ्ते में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में 'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान किया गया था, जो आज से दो दिन बाद रिलीज होने जा रहा है. 'पुष्पा 2: द रूल' एक महंगे बजट की फिल्म है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है. वहीं, हाल ही में 'पुष्पा 2: द रूल' में आइटम सॉन्ग भी कंफर्म हुआ है, जिसे साउथ हसीना श्रीलीला करने जा रही हैं. अब फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की स्टारकास्ट की फीस सामने आई है. अल्लू अर्जुन ने फिल्म के लिए इतनी फीस चार्ज की है, वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने रजनीकांत और शाहरुख खान जैसे हाइएस्ट पेड एक्टर को पछाड़ दिया है.

अल्लू अर्जुन बने इंडिया के हाइएस्ट पेड एक्टर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. पुष्पा का पहला पार्ट हिट होने के बाद पुष्पा की मार्केट वैल्यू बढ़ गई है. पुष्पा: द राइज ने ग्लोबली 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ट्रैक टॉलीवुड की मानें तो अल्लू अर्जुन ने फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं. इस तरह अल्लू अर्जुन ने हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में थलापति विजय, शाहरुख खान, रजनीकांत और प्रभास को पीछे छोड़ दिया है.

हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट (फोर्ब्स के अनुसार)

एक्टर्स फीस (औसतन) हालिया रिलीज फिल्म
1 अल्लू अर्जुन 300 करोड़ रुपये (पुष्पा 2) पुष्पा: द राइज
2 थलापति विजय 130 से 275 करोड़ रुपये द गोट
3 शाहरुख खान 150 से 250 करोड़ रुपये पठान, जवान, डंकी
4 रजनीकांत 125 से 270 करोड़ रुपये वेट्टैयन
5 आमिर खान 100 से 275 करोड़ रुपये लाल सिंह चड्ढा
6 प्रभास 100 से 200 करोड़ रुपये कल्कि 2898 एडी
7 अजीत कुमार 105 से 165 करोड़ रुपये थुनिवू
8 सलमान खान 100 से 150 करोड़ रुपये टाइगर 3
9 कमल हासन 100 से 150 करोड़ रुपये इंडियन 2
10 अक्षय कुमार 60 से 145 करोड़ रुपये बड़े मियां छोटे मियां

पुष्पा 2 स्टारकास्ट फीस

रश्मिका मंदाना - 10 करोड़ रुपये

फहाद फासिल- 8 करोड़ रुपये

श्रीलीला- 2 करोड़ रुपये. (आइटम सॉन्ग के लिए)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सामंथा रुथ प्रभु ने पुष्पा : द राइज में आइटम सॉन्ग ऊ अंटावा के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

कब रिलीज होगी पुष्पा 2?

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म पुष्पा 2 आगामी 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर आगामी 17 नवंबर को पटना के गांधी स्टेडियम से रिलीज होने जा रहा है. इसके बाद पुष्पा 2 की स्टारकास्ट और पूरी टीम देश के अलग-अलग शहरों में फिल्म का प्रमोशन करेगी. फिल्म में पुष्पा 2 की मास्टर कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें लीड रोल में रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और फिल्म एनिमल वाले सौरभ सचदेवा अहम रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :

ट्रेलर रिलीज होने से पहले 'पुष्पा 2' पर रश्मिका मंदाना ने दिया बड़ा अपडेट, 'श्रीवल्ली' ने शेयर किए फोटो

रिलीज से पहले 'पुष्पा 2' ने तोड़ा रिकॉर्ड, USA में प्री सेल में छप्पर फाड़ कमाई, धड़ाधड़ बिक रहीं टिकटें

Last Updated : Nov 15, 2024, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details