दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

देशभक्ति में डूबीं एक्ट्रेस, आलिया से रश्मिका तक इन हसीनाओं ने फैंस को विश किया 75वां गणतंत्र दिवस - बॉलीवुड एक्ट्रेस 75वां गणतंत्र दिवस

75th Republic Day : 75वें गणतंत्र दिवस पर इंडियन सिनेमा की अभिनेत्रियों पर देशभक्ति सवार हो रही है. इस कड़ी में आलिया भट्ट से लेकर रश्मिका मंदाना समेत इन एक्ट्रेस ने फैंस को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

Etv Bharat20598539
Etv 20598539

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 2:47 PM IST

मुंबई : देश में इस वक्त देशभक्ति की लहर दौड़ रही है. आज 26 जनवरी को देश में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर देशभर में लोग एक-दूजे को इस खास दिन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, आमजन के साथ-साथ मायानगरी के स्टार पर भी देशभक्ति का जुनून नजर आ रहा है. अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार और महेश बाबू से लेकर जूनियर एनटीआर अपने फैंस को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दे चुके हैं. वहीं, देशभक्ति दिखाने में इंडियन एक्ट्रेस भी पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड से आलिया भट्ट तो साउथ सिनेमा से रश्मिका मंदाना समेत इन हसीनाओं ने अपने फैंस को गणतंत्र दिवस विश किया है.

आलिया भट्ट
75वां गणतंत्र दिवस पर काजोल का पोस्ट
सोनम कपूर
75वां गणतंत्र दिवस
परिणीति चोपड़ा
रश्मिका मंदाना
कंगना रनौत

बॉलीवुड-साउथ एक्ट्रेस ने विश किया गणतंत्र दिवस

बॉलीवुड से बात करें तो आलिया भट्ट, काजोल, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा, कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा, करण जौहर और सनी देओल जैसे दमदार कलाकारों ने भी फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी हैं. वहीं, साउथ सिनेमा से रश्मिका मंदाना और राशि खन्ना ने भी फैंस के लिए गणतंत्र दिवस पर सोशल मीडिया पर पोस्ट छोड़ उन्हें विश किया है.

सनी देओल
करण जौहर का पोस्ट

बता दें, इससे पहले अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सनी देओल, करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर समेत कई साउथ और बॉलीवुड एक्टर्स ने देशभक्ति में डूब फैंस समेत देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

गणतंत्र दिवस के बारे में

बता दें, 26 जनवरी 1950 को भारत रत्न भीमराव रामजी अंबेडकर द्वारा 2 साल 11 महीने और 18 दिन में तैयार हुए भारतीय संविधान को संविधान सभा में लागू किया गया था. संविधान में सबसे अहम मौलिक अधिकार जिसमें भारत के हर नागरिक को बोलने से लेकर समानता के अधिकार प्रदत हुए थे. इसके बाद से दिन गणतंत्र दिवस यानि Re-Public Day के नाम से मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें : WATCH : अक्षय-टाइगर से सुनील शेट्टी तक इन स्टार्स ने फैंस को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, बोले- जय हिंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details