दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

आलिया-रणबीर-विक्की की 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट आउट, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म - Love And War release date - LOVE AND WAR RELEASE DATE

Love & War Release Date: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर की रिलीज डेट फाइनली सामने आ गई है. आइए जानते हैं कब रिलीज होगी आलिया, रणबीर और विक्की कौशल की फिल्म.

Ranbir Kapoor-Vicky Kaushal
रणबीर कपूर-विक्की कौशल (ANI/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 13, 2024, 7:54 PM IST

मुंबई:मशहूर फिल्म मेक संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर की रिलीज की तारीख की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. इस फिल्म के अनाउंसमेंट के टाइम इसकी रिलीज डेट क्रिसमस 2025 तय की गई थी. लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 20 मार्च, 2026 कर दी गई है. दरअसल इस टाइम लॉन्ग वीकेंड होगा जिसमें रमजान, राम नवमी और गुड़ी पड़वा जैसे त्यौहार शामिल होंगे. जिससे फिल्म को फायदा मिल सकता है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई होने की उम्मीद है.

कब रिलीज होगी लव एंड वॉर

लव एंड वॉर को पहले से ही 2026 की मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक माना जा रहा है. यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रलीज होने जा रही है. भंसाली, कपूर, भट्ट और कौशल की तिकड़ी के बीच कोलेबोरेश ने फैंस की उम्मीदें और बढ़ा दी है और अब इस फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. लव एंड वॉर की कहानी के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है. कुछ टाइम पहले ही आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें लव एंड वॉर का पोस्टर था और उस पर आलिया, रणबीर और विक्की ने साइन किया था. वहीं विक्की ने भी पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा,'एक सपना पूरा हो गया'.

संजय लीला भंसाली अपनी पीरियड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं वहीं उनके भव्य सेट उनकी फिल्मों की खास पहचान हैं इसीलिए फैंस को हमेशा उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार रहता है और रिलीज डेट की भी अलग ही एक्साटमेंट देखने को मिलती है. 11 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी हीरामंडी को भी काफी पसंद किया गया. जिसमें मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिती राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेसेस ने लीड रोल प्ले किया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया अपनी फिल्म जिगरा को लेकर चर्चा में हैं यह फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं रणबीर कपूर की पिछली फिल्म एनिमल थी जो कि ब्लॉकबस्टर रही. अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं विक्की कौशल को पिछली बार बैड न्यूज में देखा गया था और अब वे अपकमिंग फिल्म छावा की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो कि 6 दिसंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details