हो जाइए तैयार! बर्थडे पर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज देंगे अक्षय कुमार, हॉरर-कॉमेडी फिल्म का करेंगे एलान - Akshay Kumar - AKSHAY KUMAR
Akshay Kumar: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ हॉरर-कॉमेडी जॉनर में वापसी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का मोशन पोस्टर अक्षय के 57वें बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा.
मुंबई:बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने पुराने दोस्त प्रियदर्शन के साथ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं. दोनों खट्टा मीठा के 14 साल बाद रीयूनाइट करने जा रहे हैं. इस नई फिल्म का अनाउंसमेंट 9 सितंबर को एक्टर के 57वें जन्मदिन पर हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार अपने बर्थडे पर फैस को जबरदस्त सरप्राइज देते हुए फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज करेंगे इसके साथ ही टाइटल का खुलासा भी कर दिया जाएगा.
प्रियदर्शन के साथ 14 साल बाद वापसी
प्रियदर्शन ने अक्षय के साथ 'हेरा फेरी', 'भूल भुलैया', 'भागम भाग', 'दे दना दन', खट्टा मीठा और 'गरम मसाला' जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे जुलाई में फिल्म का पहला मोशन पोस्टर बनाने के लिए मुंबई आए थे. कथित तौर पर इस हॉरर कॉमेडी की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी और 2025 इसके रिलीज होने की संभावना है.
ये तीन एक्ट्रेस आएंगी नजर
फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, केरल के जंगलों और श्रीलंका में की जाएगी. वहीं इसका आखिरी शेड्यूल अगले साल गुजरात में शूट किया जाएगा. हालांकि मोशन पोस्टर में अक्षय के कैरेक्टर की जानकारी सामने आने की पॉसिबिलिटी है लेकिन ऑफिशियली इस बारे में अभी कुछ सामने नहीं आया है. खबरों की मानें तो अक्षय इस फिल्म में तीन महिला कलाकारों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. हालांकि, फिल्म में हॉरर ट्विस्ट काले जादू की थीम है. फिल्म मेकिंग में एकता कपूर का भी योगदान है. ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म में कियारा आडवाणी, कीर्ति सुरेश और आलिया भट्ट एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
यह अक्षय के करियर की तीसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी. उन्हें इसके पहले 'भूल भुलैया' में देखा गया था, जिसे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर भी माना जाता है. उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई 'स्त्री 2' में भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ कैमियो किया था. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अक्षय के पास फिलहाल 'जॉली एलएलबी 3', 'स्काई फोर्स' और 'सिंघम अगेन' सहित कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं.