मुंबई: अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और मानुषी छिल्लर जॉर्डन में अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग पूरी करके मुंबई लौट आए हैं. फिल्म के कास्ट को आज, 2 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. शूटिंग के दौरान एक्टर्स ने सेट से अपनी मस्ती भरे पलों की झलक अपने फैंस संग साझा किया था.
अक्षय, टाइगर और मानुषी छिल्लर महत्वपूर्ण सीन्स के लिए जॉर्डन में शूटिंग करने के बाद मुंबई लौट आए हैं, और विशेष रूप से फिल्म के पूरा होने का जश्न मना रहे हैं. प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और जैकी भगनानी के साथ स्टार कास्ट को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. अपनी-अपनी कारों में जाने से पहले अक्षय और टाइगर ने एक-दूसरे को गले लगाया.
अली अब्बास जफर की निर्देशित, 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले अक्षय ने दिलचस्प टीजर वीडियो जारी किया था और इसे कैप्शन दिया, "दिल से सैनिक, दिमाग से शैतान. हमसे सावधान रहें, हम भारत हैं.'