मुंबई: 'सरफिरा' के बाद अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'खेल खेल में' गेयर में हैं. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में उतरेगी. आज, 25 जुलाई को मेकर्स ने 'खेल खेल में' का पहला गाना 'हौली हौली' लॉन्च किया है. गाने में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल हैं. गुरु रंधावा, यो यो हनी सिंह और नेहा कक्कड़ ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. गुरु रंधावा ने इसे कंपोज और लिखा है. जबकि पीयूष-शाजिया ने कोरियोग्राफी की है.
इससे पहले अक्षय कुमार ने गाने की शूटिंग की एक छोटी सी झलक शेयर की और कैप्शन में लिखा है, 'मेहनत, मुस्कुराहट... और सारे यूनिट की मोहब्बत. ये सब इकट्ठा कर के आपको सौंप रहा हूं. आज. जल्द आ रहा हूं. ट्रेलर से पहले गाना, बजाओ. शाम 5 बजे 'हौली हौली' का गाना आ रहा है.'