दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'खेल-खेल में' का पहला गाना आज होगा रिलीज, अक्षय कुमार ने दिखाई BTS झलक, देखें सेट पर कैसे गिरे थे 'खिलाड़ी' - Akshay Kumar - AKSHAY KUMAR

Akshay Kumar: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' का नया गाना 'हौली हौली' आज, 25 जुलाई को रिलीज होने वाला है. गाने और ट्रेलर से पहले खिलाड़ी कुमार ने गाने की शूटिंग की झलक शेयर की है.

Khel Khel Mein First Song Hauli Hauli
'खेल-खेल में' का पोस्टर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 25, 2024, 3:48 PM IST

मुंबई: 'सरफिरा' के बाद अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'खेल खेल में' की रिलीज के लिए तैयार है. आज, 25 जुलाई को मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'हौली हौली' रिलीज करने जा रहे हैं. इससे पहले खिलाड़ी कुमार ने गाने की शूटिंग की एक झलक शेयर की है, जो काफी एंटरटेनिंग हैं.

अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग के अलावा अपने प्रैंक के लिए भी जाने जाते हैं. आज उन्होंने 'हौली हौली' के सूट का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू समेत अन्य कास्ट नजर आ रहे हैं. सभी गाने का हुक स्टेप करते दिख रहे हैं. इस बीच अक्षय फ्लोर पर अचानक लेट जाते है और नागिन डांस करते हैं. उनकी ये मस्ती देख सभी हंस पड़ते हैं.

अक्षय कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेहनत, मुस्कुराहट... और सारे यूनिट की मोहब्बत. ये सब इकट्ठा कर के आपको सौंप रहा हूं. आज. जल्द आ रहा हूं. ट्रेलर से पहले गाना, बजाओ. शाम 5 बजे 'हौली हौली' का गाना आ रहा है.'

'खेल खेल में' के बारे में बात करें तो इस कॉमेडी ड्रामा को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय ने मिलकर इस निर्मित किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल अहम भूमिका में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details