मुंबई : एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे अक्षय कुमार अब कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खेल-खेल में' चर्चा में हैं. 'खेल-खेल में' में अक्षय कुमार, फरदीन खान, आदित्य सील, एमी विर्क, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जायसवाल अपनी कॉमेडी से धमाका करते नजर आएंगे. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'खेल-खेल में' का हाल ही में मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस बीच अक्षय कुमार ने मुंबई वाले घर के बाहर लंगर बांटा है.
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का मुंह पर मास्क लगाए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार जरूरतमंदों को खाना बांटते दिख रहे हैं. वीडियो में देखेंगे कि जब अक्षय कुमार एक महिला को खाना देते हैं, तो वह महिला और लोगों को भी बुलाकर ले आती हैं. अक्षय कुमार को ब्लू शर्ट और डेनिम में देखा जा रहा है. अक्षय कुमार अपने हाथ से फूड फ्लेट महिला को देते दिख रहे हैं.